Home Viral खबर Viral Video: ‘ओ तेरी…’ शादी में दूल्हे ने दुल्हन समेत भर दी...

Viral Video: ‘ओ तेरी…’ शादी में दूल्हे ने दुल्हन समेत भर दी सालियों की भी मांग, आखिर में साले ने की डिमांड तो हो गया कांड

Viral Video: दुल्हन के अलावा सालियों की मांग भरते दिखा यह शख्स, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल लेकिन अंत में साले ने कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद आप भी हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट।

0
Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x @HasnaZaruriHai

Viral Video: शादी के दौरान दूल्हे को दुल्हन की मांग भरते हुए तो आपने देखा होगा लेकिन क्या कभी दुल्हन के साथ सालियों की की मांग भरते हुए दूल्हे को देखा है। अगर आप इस तरह के वीडियो को देख ले तो निश्चित तौर पर आपकी निगाहें रूक जाएगी। आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर यह क्या ड्रामा है। Viral Video कुछ ऐसा ही है जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने वाले हैं। वहीं अंत में ट्विस्ट तो साला लाता है। आइए देखते हैं क्या है ब्राइड ग्रूम वायरल वीडियो में।

Viral Video में दुल्हन के अलावा सालियों के साथ दुल्हे का खेला

Bride Groom Viral Video में आप देखेंगे कि सबसे पहले दूल्हा अपनी दुल्हन की मांग भरता है। उसके बाद वह निकल जाता है अपने अगले सफर पर यानी वहां बैठी सालियों के पास जहां एक के बाद एक मांग भरकर वह शायद आपको शॉक्ड कर दे। वायरल वीडियो के अंत में बैठा साला को देख दुल्हा वहां से मुड़ने लगता है तो साला अपनी याद दिलाते हुए अपने जीजा से कहता है कि “जीजा जी हमको क्यों छोड़ दिए।” उसके बाद जो होता है से देखने के बाद आपकी आंखें चौंधिया जाएगी।

Viral Video का अंत देख आ जाएगा मजा

वायरल वीडियो इसलिए मजेदार है क्योंकि आप देखेंगे कि साले की डिमांड सुनने के बाद जीजा वहीं रुक कर अपने साले भी मांग भर देता है। वह एक बार नहीं बार-बार अपने साले सिंदूर लगाते हुए नजर आता है। बाइड ग्रूम वायरल वीडियो में यह नजारा देखकर न सिर्फ आप बल्कि दूल्हा बल्कि दुल्हन भी शॉक्ड रह जाती है। Viral Video देख कर आपको बहुत मजा आने वाला है।

Viral Video को देख चटकारे ले रहे लोग

ब्राइड ग्रूम वायरल वीडियो वाकई काफी मजेदार है और यही वजह है कि इसे 42000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इस Viral Video पर एक यूजर ने कहा, “इतनी बीवी एक साथ।” वहीं एक ने कहा, “ओ तेरी।” तो एक ने लिखा, “ओरी बाबा एक के साथ एक फ्री भी ठीक था मगर एक के साथ सारी फ्री यह पहली बार देखा।” एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा, “ऑफर था हर किसी को नहीं मिलता है इस बंदे की किस्मत है यार।”

@HasnaZaruriHai X चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और यह वाकई मजेदार है।

Exit mobile version