Home Viral खबर Viral Video : बहन के चक्कर में बीवी से पंगा लेने गए...

Viral Video : बहन के चक्कर में बीवी से पंगा लेने गए पति की हुई हवा टाइट, देखें कैसे बीवी का बजाया हुक्म?

Viral Video : सोशल मीडिया एक पति और पत्नी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह अपनी पत्नी से पंगा लेने जाता है, लेकिन उसकी हालत खराब हो जाती है. ये वायरल वीडियो काफी फनी है.

0
Viral Video
Picture Credit: _priyagoyall इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video : पति और पत्नी के रिश्ते को लोग खूब पसंद करते हैं.यही वजह है कि, इनकी नोक-झोंक और प्यार के वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखे जाते हैं.एक ऐसा ही मजेदार वीडियो काफी वायरल रहा है. इसमें एक आदमी को बहन के लिए पत्नी से पंगा लेना इतना भारी पड़ता है कि, उसे बैठकर बर्तन मांझने पड़ जाते हैं. इस Funny Video को देख आपका दिन बन जाएगा.इस वीडियो को कंटेन्ट क्रिएटर के द्वारा मनोरंजन के लिए बनाया गया है.

बीवी से पंगा लेना आदमी को पड़ा भारी

Watch Post

इस Viral Video को _priyagoyall and vihaann09 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की बर्तन मांझ रही होती है.

तभी उसका भाई आता है और बोलता है कि, तुम बर्तन क्यों धुल रही हो? इस पर वह बोलती है कि, भाभी ने कहा है. अपनी पत्नी की इस हरकत से वो इतना गुस्से में आ जाता है और बीवी की क्लास लगाने पहुंच जाता है. भाई को गुस्से में देख बहन बोलती है कि, झूठ बोलना भैया से भारी पड़ गया. बहन ये सबकुछ सोच ही रही होती है कि, तभी उसका भाई भी बर्तन धुलने पहुंच जाता है. आदमी की बीवी ने उसकी ऐसी वाट लगाई कि, उसे बर्तन मांझने पड़ गए.

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

ये वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर दो दिन पहले ही अपलोड किया गया है. इस पर अभी तक 12 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कुछ यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, बहुत खूब डांटने गया था अब खुद ही बर्तन धोने लगा. दूसरा लिखता है कि, लग गए काम पर. इस तरह यूजर्स इस पर खूब फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ये एक मजेदार वीडियो है. इसे देखने के बाद यूजर्स को काफी हंसी आ रही है.

Exit mobile version