Viral Video: आज कल आदमी इसलिए अकसर परेशान रहते हैं कि, उनकी बीवी उनकी सुनती नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये पति इसलिए दुखी है क्योंकि उसकी बीवी कंट्रोल में है. दरअसल, घर के काम कराने के लिए पत्नी ने पुलिस वाले से शिकायत कर दी. बीवी को लगा पति की लताड़ लगेगी उसकी अक्ल ठिकाने लग जाएगी. लेकिन मामला बिल्कुल उलटा हुआ है क्योंकि पुलिस वाला खुद आदमी से उस तरकीब के बारे में पूछने लगा जिससे बीवी को कंट्रोल किया जा सकता है. ये एक Funny Video है , जिसे इंटरनेट पर यूजर्स का भर-भरकर प्यार मिल रहा है.
बीवी को कंट्रोल करने वाले पति का पुलिस वाला हुआ फैंन
इस Viral Video को इंस्टाग्राम पर surajoffical.01 नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
Watch Video
वीडियो में देखा सकता है कि, एक महिला पुलिसवाले को घर बुलाती है. वह उससे शिकायत करती है कि, उसका पति शादी के बाद उससे काम करवाता है और हाथ-पैर भी दबवाता है. वह उसे बहुत परेशान करता है. ये सुनते ही पुलिस वाला सन्न रह जाता है. वह आदमी को बोलता है कि, ये तरकीब मुझे भी बताओ बीवी को कैसे कंट्रोल किया जाता है? मैं भी अपनी पत्नी से बहुत परेशान है. पुलिस वाला बीवी को कंट्रोल वाले आदमी पर फिदा हो जाता है.
Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी
इस वायरल वीडियो को कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा. इसे surajoffical.01 इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है. इस पर 5000 से ज्यादा शेयर हो चुके हैं. वहीं, 65 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो को देखकर लोग काफी हंस रहे हैं और फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।