Viral Video: भाभी और ननंद के बीच नहीं बनती है यह बात आपने तो आज से पहले कई बार देखी सुनी होगी लेकिन यकीन मानिए यह कुछ हद तक सच भी मानी जाती है. यही वजह है कि इंटरनेट पर कई सारे कंटेंट क्रिएटर इस रिश्ते को लेकर फनी वीडियो बनाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी छोटी सी बेटी के साथ मिलकर अपनी ननंद की हंसी बना रही है. दरअसल, उसकी बेटी बोलती है कि बुआ आ रही है. वह दोनों मिलकर मजाक उड़ाते हैं. लेकिन तभी वहां पर पति की एंट्री हो जाती है. बीवी की यह हरकत दे जैसे ही वह उसकी तरफ बढ़ता है तभी उसकी बीवी कुछ ऐसा कर देती है कि, देखकर पति बेहोश हो जाता है .
मां-बेटी ने की बुआ की बुराई
आपको बताना इस वीडियो को jaipuriajodi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है एक मां और बेटी मिलकर अपनी बुआ की हंसी बना रहे हैं. महिला को उसकी बताती बताती है कि, वह आने वाली है यह सुनने के बाद महिला के चेहरेका रंग बदल जाता है. मां-बेटी मिलकर बुआ का मजाक उड़ाती हैं. लेकिन तब तक उसका पति आ जाता है अपनी बीवी की हरकत को देख उसे काफी गुस्सा आता है वह जैसी उसकी तरफ जाता है महिला नागिन डांस करते हुए उसकी नकल करना शुरू कर देती है यह देखते ही आदमी बेहोश हो जाता है.
Viral Video यूजर्स कर रहे पसंद
आपको पता दें, वीडियो कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. अगर आपको यह रियल लग रहा है तो बता दे रियल नहीं बल्कि रील है. जिसे इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो पर कई लाइक आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है आप किसी की बुआ हैं. दूसरा लिखता है,सही कहते हैं लोग मां बाप जब तक होते हैं तभी तक बेटी का मायका होता है, और कामिनी ऐसी भाभी होती है जो हर कुछ बोलती है. कई सारे यूजर्स हंस रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।