Viral Video: आज से पहले आपने बिजली कटने पर कई सारी लड़ाई-झगड़े और घटनाओं को देखा होगा लेकिन यकीन मानिए किसी को इतने खौफ में शायद कभी नहीं देखा होगा. सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बिजली वालों से इतना ज्यादा डर में आ गई है की बुरी तरह से रोने लगी. पति जब इसका कारण पूछ रहा है तो वह कुछ ऐसा बोल देती है जिसकी वजह से पति सिर पकड़ लेता है.
बिजली वाले आए थे उन्होंने धमकियां दी
यह फनी वीडियो है. जिसे ratika_kash नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला घर में बैठे हुए बुरी तरीके से दहाड़ के रो रही है. क उसका पति उससे इस बात का सवाल करता है तो महिला बताती है कि, बिजली वाले आए थे उन्होंने धमकियां दी है.
पति चौंकता है कि, ऐसी कौन सी धमकी दे दी तो वह बताती है कि लाइट वालों ने कहा है कि अगर बिल नहीं भरोगे तो काट देंगे. महिला को लगा कि वह उसे काट देंगे ना कि बिजली को काट देंगे जिसकी वजह से वह इतना ज्यादा डर गई की रोने लगी. महिला को लगा कि अब वह बच नहीं पाएगी
Viral Video यूजर्स कर रहे पसंद
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से हालहि में शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे, लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है भइया अब तो बिन कटे भी कट जाओगे. दूसरा यूजर लिखता है अरें बाबा बिजली की लाईन काट देंगे,,,, तुम्हें काटकर बिजली वाले को बिजली के पैसे थोड़ी न मिलेंगे. वहीं, कई सारे यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.