Yati Narsinghanand Viral Video: सोशल मीडिया पर जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी की एक टिप्पणी आग की तरह फैल रही है। दरअसल, Yati Narsinghanand ने मुरादनगर कांड का जिक्र करते हुए हिंदुओं से खास अपील कर दी है। योगी राज में पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए यति नरसिंहानंद ने हिंदुओं से ISIS जैसा संगठन बनाने की बात कही है। Yati Narsinghanand Viral Video के नाम सुर्खियां बटोर रहे प्रकरण में उनका कहना है कि हिंदुओं की स्थिति तब तक नहीं बदलेगी, जब तक वे अपनी रक्षा के लिए हथियार रखना और हथियार उठाना आरंभ नहीं करेंगे। यति नरसिंहानंद वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।
Yati Narsinghanand Viral Video हिंदुओं से महामंडलेश्वर की खास अपील
यति नरसिंहानंद ने अपनी मासिक बैठक से जुड़ी ब्रीफिंग सांझा करते हुए कहा कि “हमनें मुरादनगर में हुई घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि हम योगी जी के पास जाएंगे। हम हिंदुओं से कहना चाहते हैं, आप पहले मुसलमानों के द्वारा पिटते हो, फिर पुलिस के द्वारा पिटते हो और फिर आप पर ही मुकदमा होता है। मुरादनगर में त्यागी परिवार के साथ यही हुआ। पहले मुसलमानों ने बुरी तरह से मारा, हिंदू परिवार ने हाथ तक नहीं उठाया। पहले भीड़ के द्वारा पीटे गए, फिर पुलिस ने पीटा। उसके बाद उन्हीं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।”
Watch Video
नरसिंहानंद आगे कहते हैं कि “हिंदुओं तुम्हारी स्थिति तब तक नहीं बदलेगी जब तक तुम अपनी रक्षा के लिए हथियार रखना और उठाना आरंभ नहीं करोगे। हिंदुओं से मेरा निवेदन है कि अपना धर्म, अपना परिवार और अपना आस्तित्व बचाने के लिए खड़े हो जाए और जरूरत पड़ने पर हथियार उठाओ। मुसलमानों के तर्ज पर ISIS जैसा संगठन बनाओ, तभी जीवित रहने का रास्ता निकलेगा।”
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा यति नरसिंहानंद वायरल वीडियो
बता दें कि यति नरसिंहानंद द्वारा हिंदुओं से की गई खास अपील अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। वायरल वीडियो में हिंदुओं से हथियार रखने और हथियार उठाने की अपील कर रहे यति नरसिंहानंद का नाम लेकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। अपने-अपने बुद्धि-विवेक और सहूलियत के अनुसार यूजर्स Yati Narsinghanand की सराहना या आलोचना कर रहे हैं।