Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंAmerica से रवाना किए गए सैकड़ों भारतीय! Donald Trump की एक सधी...

America से रवाना किए गए सैकड़ों भारतीय! Donald Trump की एक सधी चाल ने बदला समीकरण; क्या प्रभावित होगा India-US Relation?

Date:

Related stories

Donald Trump: सधी चाल किस हद तक किसी भी समीकरण को प्रभावित कर सकती है, इसका ताजा उदाहरण डोनाल्ड ट्रंप हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने America में अवैध रूप से रहने वाले प्रवासियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज सैकड़ों भारतीयों को सैन्य विमान द्वारा भारत की ओर रवाना किया गया। सवाल है कि Donald Trump के इस कदम से क्या भारत-अमेरिका के रिश्तों पर असर पड़ेगा? क्या India-US Relation व्यापारिक से लेकर सैन्य शक्ति समझौतों व अन्य कई पहलुओं पर कहीं से प्रभावित हो सकते हैं? इस लेख के माध्यम से इन तमाम सवालों के जवाब देने की कोशिश की जाएगी।

राष्ट्रपति Donald Trump की एक सधी चाल ने बदला समीकरण

प्रेसिडेंट ट्रंप की एक चाल ने समीकरण को लगभग अस्त-व्यस्त कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले नागरिकों को जबरन बाहर निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में हजारों भारतीय भी इस कार्रवाई की ज़द में आ चुके हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो 205 भारतीयों को लेकर एक सैन्य विमान भारत की ओर रवाना हो चुका है। ये सभी अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे। Donald Trump की एक सधी चाल और ‘अमेरिका फर्स्ट’ का नारा पूरे समीकरण को बदलता नजर आ रहा है। बगैर दस्तावेज के America में रहने वालों के बीच खलबली सी मची है। फिलहाल देखते हैं कि इस बदले समीकरण के बाद अमेरिका की स्थिति कितनी बदली है।

क्या डोनाल्ड ट्रंप के कदम से प्रभावित होगा India-US Relation?

इस सवाल का जवाब जटिलता से भरा है जिसे समेट पाना लगभग मुश्किल है। फिलहाल, हम यही कहेंगे कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सहर्ष अमेरिका के इस फैसले को स्वीकार लिया है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि हम अमेरिका से लौटने वाले भारतीयों को अपनाएंगे और उनके लिए सभी आवश्यक इंतजाम करेंगे। दावा किया जा रहा है कि ताजा डिप्लोमेसी में Donald Trump को वरीयता देते हुए दोनों देशों का संबंध कहीं से भी प्रभावित नहीं होगा। डोनाल्ड ट्रंप के साथ अमेरिका की सत्ता में मौजूद तमाम हुक्मरान भारत के पक्षधर हैं। ऐसे में इस एक कदम से India-US Relation प्रभावित हो, इसकी संभावना न के बराबर है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories