Asim Munir: पाकिस्तानी सेना के लिए दिन अच्छे नहीं चल रहे। अभी हाल ही में तालिबानियों से मुंह की खा चुके आसिम मुनीर के हाथ-पांव फिर फूलने लगे हैं। दरअसल, भारतीय सेना की ओर से 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक के लिए संयुक्त सेना अभ्यास का ऐलान हुआ है। ये ऐसा वाकया है जो अंदरखाने पाकिस्तानी सेना में मचे हलचल का कारण बना हुआ है।
भारतीय सेना के साझा युद्धाभ्यास को देखते हुए सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने पाकिस्तान में कई ठिकानों पर हाई अलर्ट घोषित किया है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान की ओर से भी नोटिस-टू-एयरमेन (NOTAM) जारी किया गया है जो पड़ोसी मुल्क में भारतीय सेना के खौफ को साफ तौर पर दर्शाता है।
भारतीय सेना के संयुक्त अभ्यास से फूले Asim Munir के हाथ-पांव
पाकिस्तानी सेना प्रमुख के हाथ-पांव डर के मारे फूल गए हैं। इसका प्रमुख कारण है 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होने वाला भारतीय सेना का संयुक्त अभ्यास। भारत की तीनों सेनाएं पाकिस्तान से लगती भारत की पश्चिमी सीमा सर क्रीक-सिंध-कराची क्षेत्र पर केंद्रित कर युद्धाभ्यास करेंगी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका है जब नौसेना, वायु सेना और थल सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास होने जा रहा है।
यही वजह है कि ऑपरेशन सिंदूर में धूल चाट चुके आसिम मुनीर के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। खबरों की मानें तो आसिम मुनीर ने किसी भी संभावित हमले का जवाब देने के लिए वायु सेना और नौसेना को तैयार रहने को कहा है। ये साफ तौर पर पाकिस्तानी सेना के भीतर भारतीय सेना के खौफ को दर्शाता है।
भारतीय सेना की खौफ से पाकिस्तान में हाई अलर्ट!
संयुक्त युद्धाभ्यास का ऐलान क्या हुआ कि पाकिस्तान में हाई अलर्ट की घोषणा हो गई। आसिम मुनीर ने भारतीय सेना के युद्धाभ्यास को देखते हुए शोरकोट, बहावलपुर, रहीम यार खान, जैकोबाबाद, भोलारी और कराची एयरबेस को तैयार रहने का निर्देश दिया है। इ
इससे इतर बहावलपुर स्ट्राइक कोर और कराची (सिंध) कोर को तैयार रहने को कहा गया है। वहीं सिंध और दक्षिणी पंजाब में दक्षिणी कमानों के लिए हाई अलर्ट जारी हुआ है। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में इसका जिक्र है। ये साफ तौर पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की घबराहट को दर्शाता है जिसको लेकर पड़ोसी मुल्क की सेना अलर्ट पर है।






