रविवार, जुलाई 20, 2025
होमख़ास खबरेंअमेरिकी दबाव के बीच PM शहबाज के लिए सिरदर्द बने बलूच विद्रोही!...

अमेरिकी दबाव के बीच PM शहबाज के लिए सिरदर्द बने बलूच विद्रोही! जाफर एक्सप्रेस पर फिर साधा निशाना, मुनीर सेना के लिए बड़ी चुनौती

Date:

Related stories

Balochistan News: विद्रोह का बिगुल फूंक चुके बलूच लड़ाके लगातार पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बन रहे हैं। अमेरिकी दबाव के बीच बलूच लड़ाकों का पाकिस्तान को निशाना साधना पीएम शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर के लिए बड़ी चुनौती है। दुनिया देख रही है कि कैसे अमेरिका पाकिस्तान को अपने इशारे पर नचा रहा है। ऐसी स्थिति में बलूचियों द्वारा जाफर एक्सप्रेस पर हमला करना कई संभावनाओं की ओर इशारा कर रहा है। जैकबाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ जोरदार धमाका ये दर्शाता है कि BLA अब पाकिस्तानियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे रहा है। जैसे पाकिस्तानी बलूचिस्तान में घूसकर निर्दोष लोगों पर क्रूरता करते हैं। वैसे ही बलूच विद्रोही अब पाकिस्तानी नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। ये मुनीर सेना के लिए बड़ी चुनौती की ओर इशारा है।

जाफर एक्सप्रेस को निशाना साधकर PM शहबाज के लिए सिरदर्द बने बलूच विद्रोही!

थोड़ा फ्लैशबैक में जाएंगो तो आपको मार्च 2025 में जाफर एक्सप्रेस की हाईजैक से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी। मार्च 2025 में बलूचियों ने यात्रियों से भरे जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर बाद में सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया। अब फिर एक बार बलूच विद्रोही पीएम शहबाज के लिए सिरदर्द बन रहे हैं। दावे के मुताबिक BLA ने फिर एक बार जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया है और जैकबाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाका किया है। इसे Pakistan के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि आजादी की मांग कर रहे BLA लड़ाकों की हुंकार और तेज हो गई है। यदि पाकिस्तान की मुनीर सेना जरा सी भी लापरवाही करेगी, तो बलूची विद्रोही अब आर या पार के मूड में पीएम शहबाज की नींद उड़ा देंगे।

अमेरिकी दबाव का सामना कर रहे Pakistan के लिए बड़ी चुनौती बनी BLA!

ये जगजाहिर है कि पाकिस्तान फिलहाल अमेरिकी दबाव का सामना कर रहा है। बंद कमरे में आसिम मुनीर और राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक हो, या भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर अमेरिकी प्रेसिडेंट की बयानबाजी। दोनों प्रकरण साफ तौर पर अमेरिका के प्रभुत्व को दर्शाते हैं। ऐसी स्थिति में बलूच विद्रोहियों का पाकिस्तान को निशाने पर लेना पीएम शहबाज शरीफ और मुनीर सेना के लिए बड़ी चुनौती है। दावा किया जा रहा है कि BLA का आक्रामक रुख आगे भी देखने को मिल सकता है, जो कि पाकिस्तान का होश उड़ाने के लिए काफी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मुनीर सेना इस चुनौती से कैसे निपटती है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories