गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमख़ास खबरेंSarat Mani Chakraborty: नहीं थम रहा सिलसिला! बांग्लादेश में महीने भर के...

Sarat Mani Chakraborty: नहीं थम रहा सिलसिला! बांग्लादेश में महीने भर के भीतर छठे हिंदू की हत्या, विधवा से भी गैंगरेप कर घसीटा; कटघरे में यूनुस सरकार

Date:

Related stories

Sarat Mani Chakraborty: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आलम ये है कि महीने भर के भीतर छठे हिंदू की हत्या हुई है। कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश के नरसिंदी जिले में बीते रात 40 वर्षी शरत मणि चक्रवर्ती को मौत के घाट उतार दिया। मृतक पेशे से व्यवसायी थे और जनपद में ही दुकान चलाते थे।

दीपू चंद्र दास, अमृत मंडल, विजेन्द्र विश्वास, खोकन चंद्र दास, राणा प्रताप बैरागी और अब शरत मणि चक्रवर्ती कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए। इतना ही नहीं हैवानों ने 40 वर्षीय हिंदू विधवा महिला को भी नहीं बख्शा और झेनाइदह जिले के कालीगंज इलाके में पीड़िता के साथ गैंगरेप किया गया। महिला के साथ मारपीट कर उसे घसीटा भी गया। ये सारे घटनाक्रम यूनुस सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करते हैं।

बांग्लादेश में महीने भर के भीतर छठे हिंदू Sarat Mani Chakraborty की हत्या

राजधानी ढ़ाका से सटे नरसिंदी जिले में कट्टरपंथियों ने एक और हिंदू शरत मणि चक्रवर्ती को मौत के घाट उतार दिया। सोमवार की देर रात पहले चक्रवर्ती पर धारदार हथियार से हमला किया गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शरत मणि चक्रवर्ती की हत्या के बाद ग्लोबल लेवल पर इसकी चर्चा हुआ और अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा पर सवाल उठे।

कट्टरपंथियों ने 40 वर्षीय हिंदू विधवा महिला को भी नहीं बख्शा और झेनाइदह जिले के कालीगंज इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई। हैवानों के एक झुंड ने पहले महिला के साथ मारपीट की और फिर गैंगरेप जैसे जघन्य कृत्य को अंजाम दिया। पीड़िता ने इस प्रकरण में शिकायत दर्ज कराई है। मालूम हो कि बांग्लादेश में विगत 18 दिसंबर से दीपू चंद्र दास के रूप में हिंदुओं की हत्या का क्रम शुरू हुआ जो अमृत मंडल, विजेन्द्र विश्वास, खोकन चंद्र दास, राणा प्रताप बैरागी के साथ शरत मणि चक्रवर्ती तक चला है।

अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कटघरे में यूनुस सरकार

इन तमाम घटनाक्रमों के बीच यूनुस सरकार कटघरे में है। मुल्क के विभिन्न हिस्सों में एक के बाद एक हिंदुओं की हत्या से वैश्विक मंच पर बांग्लादेश की थू-थू हो रही है। शरत मणि चक्रवर्ती महीने भर के भीतर कट्टटरपंथियों के छठे शिकार बने हैं जिसके बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा एक बार फिर सुर्खियों में है। इसको लेकर अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस से सवाल पूछे जा रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं का रहना गुनाह है? क्या उन्हें जीने का अधिकार नहीं? ऐसे तमाम सवाल हैं जो यूनुस सरकार से सीधे तौर पर पूछे जा रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories