James Concert: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में फिर एक बार स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। इस बार कट्टरपंथियों के निशाने पर विख्यात रॉकस्टार सिंगर जेम्स आ गए हैं। शुक्रवार की रात फरीदपुर में कंसर्ट का आयोजन होना था। इस दौरान करीब 9 बजे जिहादियों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई और जमकर उत्पात मचाया। भीड़ ने मौके पर पहुंचे लोगों पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए जिसकी चपेट में आने से दर्जनों लोग घायल हो गए। हिंसक भीड़ के इस हमले के बाद इस पूरी घटनाक्रम से जुड़ा वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसको लेकर दुनिया भर में यूनुस सरकार की खूब थू-थू हो रही है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या जिहादियों को संगीत से भी नफरत हो गई है?
मशहूर सिंगर James Concert में चले ईंट-पत्थर, तो हुई यूनुस की थू-थू!
सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के फरीदपुर से आया एक वायरल वीडियो खूब सुर्खियों में है जो सिंगर जेम्स की कंसर्ट से जुड़ा है। दीप हैदर नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी वायरल वीडियो में हिंसक भीड़ को कंसर्ट पर हमला बोलते देखा जा सकता है।
पूरा मामला एक संगीत कार्यक्रम के आयोजन से जुड़ा है जहां मशहूर सिंगर रॉकस्टार जेम्स परफॉर्म करने वाले थे। बीते शुक्रवार की रात को 9 बजे ही थे कि हिंसक भीड़ कंसर्ट में घुस गई और ईंट-पत्थर चलाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस घटना में करीब 20 लोग घायल हुए हैं। जिहादियों की इस कृत्य को लेकर मौके पर खूब विरोध देखने को मिला। अंतत: कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया जिससे जुड़ा वायरल वीडियो सामने आते ही दुनिया भर में मोहम्मद यूनुस की खूब थू-थू हो रही है। यूनुस सरकार पर कलाकार, संगीत और सांस्कृतिक संस्थान की भी सुरक्षा न करने के आरोप लग रहे हैं।
जिहादियों को क्या संगीत से भी है नफरत?
ये सवाल जेम्स की कंसर्ट में ईंट-पत्थर चलने के बाद उठ रहे हैं। दरअसल, बांग्लादेश में पहले शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा हुई। फिर उग्र बीड़ ने एक के बाद एक कर दो हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिया। और अब जेम्स की कंसर्ट में जमकर पत्थरबाजी हुई। ये साफ तौर पर दर्शाता है कि जिहादियों को हर उस मंच से नफरत है जहां शांतिप्रिय लोगों की भीड़ जमा होती है। इसमें संगीत से लेकर अन्य तमाम मंच शामिल हैं। यही वजह है कि फरीदपुर में कंसर्ट के दौरान ईंट-पत्थर चलने के बाद सवालों के अंबार लग रहे हैं।






