Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरें'बॉर्डर पर हमारी फौज आपको मुंह तोड़…' मजे मजे में ज्यादा बोल...

‘बॉर्डर पर हमारी फौज आपको मुंह तोड़…’ मजे मजे में ज्यादा बोल गए Bilawal Bhutto; क्या 1971 और कारगिल युद्ध भूल गया पाक?

Date:

Related stories

Bilawal Bhutto: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनातनी बढ़ गई है। भारत द्वारा सिंधु जल समझौता खत्म करने के बाद पाक बूरी तरह से बौखला गया है, और उनके मंत्री कुछ भी कह रहे है। इसी बीच पाक के पूर्व विदेश मंत्री Bilawal Bhutto ने अपनी आवाम को खुश करने के लिए भारत के खिलाफ जहर उगला है, दरअसल लोगों को संबोधित करते हुए पाक के पूर्व मंत्री ने कहा कि ‘इस दरिया से हमारा पानी बहेगा या उनका खून’ जिसके बाद मामला गरमा गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पाक 1971 और कारगिल युद्ध भूल गया है, जो ऐसी गीदड़भभकी दे रहा है।

मजे मजे में ज्यादा बोल गए Bilawal Bhutto?

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री Bilawal Bhutto ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला, दरअसल भारत द्वारा सिंधु जल समझौता खत्म कर दिया गया है, जिसके बाद पाक की हालत खराब हो गई है। अपने आवाम को खुश करने के पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि

“भारत ने ऐलान किया है कि जो सिंधु जल समझौता वह अब नहीं मानते है, लेकिन मैं इसी सिंधु दरिया के साथ खड़े होकर भारत को कहना चाहूंगा कि सिंधु हमारा है और रहेगा, या इस दरिया से पानी बहेगा या उनका खून बहेगा। भारत भले ही तादात में अधिक हो लेकिन पाक के लोग बहुत बहादुर है। बॉर्डर पर हमारी फौज आपको मुंह तोड़ जवाब देगी”। गौरतलब है कि इस गीदरभभकी से भारत अपना फैसला बदलने वाला नहीं है।

क्या है सिंधु जल समझौता जिसके कारण पाकिस्तान को लगा है तगड़ा झटका

गौरतलब है कि 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि की गई थी। समझौते के अनुसार तीन पूर्वी नदियों ब्यास, रावी और सतलुज का नियंत्रण भारत को, तथा तीन पश्चिमी नदियों सिंधु, चिनाब और झेलम का नियंत्रण पाकिस्तान को दिया गया। गौरतलब है कि पाकिस्तान की नियंत्रण वाली नदिया भारत से होकर गुजरती है। बता दें कि पाकिस्तान की लाइफलाइन सिंधु नदी, जिससे घरों में पानी से लेकर सिचाई होती है। ये नदी भारत से होकर गुजरती है। इसका साफ मतलब यह है कि अगर भारत पानी बंद करता है तो पाक बूंद-बूंद के लिए तरस जाएगा। यहीं वजह है कि Bilawal Bhutto वह अन्य पाक के नेता तिलमिलाए है।

क्या 1971 और करगिल युद्ध भूल गया है पाक?

पाकिस्तान ने जब भी भारत की तरफ आंख उठाई है, उसे मूकी खानी पड़ी है, और ये एक दफा नहीं कई बार हो चुका है। अगर भारत और पाकिस्तान 1971 युद्ध की बात करें तो भारतीय सेना पाक के बहुत अंदर तक घुस गई थी। करीब 90000 से अधिक पाक सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था, बाद में शिमला समझौते के तहत भारत ने पाक के इलाकों पर कब्जा की गई जमीन और सैनिकों को उन्हें वापस दे दिया था। अगर करगिल युद्ध की बात करें तो यहां भी पाक को मूकी खानी पड़ी थी। वहीं अब Bilawal Bhutto ने भारत के खिलाफ जहर तो उगला है लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि ये नया भारत है, और एक झटके में पाकिस्तान को खत्म करने की हिम्मत रखता है।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 से अधिक लोग

मालूम हो जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद भारत ने पाक पर तगड़ा एक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौता खत्म करने समेत कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए है। इसके अलावा वीजा पर आए पाकिस्तानियों को तुरंत देश छोड़ने का आदेश दे दिया गया है। जिसके बाद पाकिस्तान की हालत खस्ता होती जा रही है।

Latest stories