Brazil US Trade Deal: वैश्विक गुटबाजी से अमेरिका की खटक बेहद पुरानी है। इसमें कोई संदेह नहीं कि अमेरिका ब्रिक्स जैसे देशों के समूह से कन्नी काटता है। दरअसल, ब्रिक्स दुनिया में एक ऐसा मंच है जहां अमेरिका की भूमिका शून्य है। ऐसी स्थिति में भला कैसे डोनाल्ड ट्रंप ब्रिक्स समिट की शानदार मेजबानी करने वाले ब्राजील को बख्श देते। ब्राजील यूएस ट्रेड डील पर पानी फेरते हुए अमेरिका ने 17वें BRICS Summit की मेजबानी करने वाले देश पर टैरिफ बम फोड़ा है।
इस क्रम में सभी आयातों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी गई है। प्रेसिडेंट Donald Trump के इस कदम को दुनिया ब्रिक्स के खौफ के रूप में भी देख रही है। Brazil US Trade Deal पर बात नहीं बनना कई संभावनाओं की ओर इशारा करता है। सवाल है कि जिस वैश्विक मंच के सदस्य ब्राजील, चीन, रूस जैसे देश हैं। वहां भारत के लिए आगे क्या स्थिति हो सकती है? टैरिफ वॉर के इस दौर में भारत के लिए आगे क्या है?
प्रेसिडेंट Donald Trump ने BRICS समिट की मेजबानी करने वाले देश पर फोड़ा टैरिफ बम!
तमाम कवायद के बाद भी ब्राजील यूएस ट्रेड डील पर बात नहीं बन सकी है। इसका परिणाम ये हुआ है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने बांग्लादेश, मलेशिया, थाईलैंड, बोस्निया, कंबोडिया, लाओस समेत अन्य दर्जनों देशों के साथ ब्राजील पर भी टैरिफ बम फोड़ दिया है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा भले ही अमेरिका के आगे नहीं झुकने की बात कर रहे हैं। लेकिन प्रेसिडेंट Donald Trump ने अपने एक ऐलान मात्र से ही उन्हें शिकस्त दे दी है। Brazil US Trade Deal पर जारी लंबी बातचीत असफल होने के बाद अंतत: अमेरिकी टैरिफ की घोषणा आधिकारिक रूप से हो गई है। प्रेसिडेंट ट्रंप की ओर से ब्राजील पर अनुचित व्यापारिक रिश्ता और अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ हमलों का आरोप दोनों देशों के बीच जारी खटपट की स्थिति को उजागर करता है।
इसके साथ ही अमेरिका का ये कदम ब्रिक्स की शानदार मेजबानी कर वाहवाही लूटने वाले ब्राजील पर बदले के रूप में भी देखा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका को BRICS देशों की बढ़ती साख खटक रही है। इसी क्रम में उन्हें न्यूट्रल करने के लिए टैरिफ बम फोड़ा जा रहा है।
दुनिया में छिड़े टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए आगे क्या?
इस सवाल का पुख्ता जवाब देना अभी जल्दबाजी भरा कदम होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि Brazil US Trade Deal पर भले ही बात नहीं बनी हो। लेकिन भारत के साथ अमेरिका व्यापारिक सौदा कर सकता है। दर्जनों देशों पर अमेरिकी टैरिफ का बम फोड़ने के बाद Donald Trump ने कहा था कि वो जल्द ही भारत के साथ व्यापारिक डील करने जा रहे है। प्रेसिडेंट ट्रंप ने चीन और UK जैसे देशों से भी ट्रेड डील की बात कही थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात बन सकती है जिससे टैरिफ बम का खेल ही खत्म हो सकता है। चूकी भारत और अमेरिका बड़े व्यापारिक साझेदार हैं। यही वजह है कि दोनों देश फूंक-फूंककर अपने कदम रखते हुए सामंजस्य बिठाने पर तुले हैं।