Home पॉलिटिक्स British PM Rishi Sunak ने मांगी देशवासियों से क्षमा, सार्वजनिक जीवन में...

British PM Rishi Sunak ने मांगी देशवासियों से क्षमा, सार्वजनिक जीवन में कर दी ये घटना

0

British PM Rishi Sunak: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक ऐसी गलती कर दी। जिसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी पड़ी। घटना उस समय की है। जब वह देश के उत्तरी भाग में जाने के लिए उन्होंने आरएएफ का उपयोग कर लिया था।

ये भी पढ़ें: BBC की PM Modi पर बनी Documentry INDIA: The Modi Question से भारत से ब्रिटेन तक मचा घमासान, विदेश मंत्रालय ने जारी किया वक्तव्य


जानें क्या थी घटना

आपको बता दें हम सभी अपने जीवन में निरन्तर कुछ न कुछ छोटे – मोटे अपराध अक्सर जाने अनजाने करते रहते हैं। हम उन्हें अनदेखा कर देते हैं अथवा उनका सामान्यीकरण कर देते हैं, किंतु वही अपराध जब कोई प्रतिष्ठित पद पर शोभायमान व्यक्ति करता है। तब वह अपराध संवेदनशील हो जाता है। क्योंकि तब वह सार्वजनिक जीवन में रहने वाला व्यक्ति/पद समूचे देश अथवा समाज के लिए अनुकरणीय या पथ प्रदर्शक का कार्य करता है। इसी प्रकार का एक अपराध ब्रिटेन के युवा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा अति उत्साह में हो गई। जिसके कारण उन्हें तत्काल सार्वजनिक रूप से अपने देश से क्षमा मांगनी पड़ी।
पीएम सुनक गत गुरुवार को अपनी कार चलाते समय सोशल मीडिया के एक वीडियो शूट कर रहे थे और इसी मध्य कुछ क्षणों के लिए उन्होंने अपनी सीट बेल्ट को खोल दिया था। जो कि ब्रिटिश विधिक व्यवस्था में अपराध है। ब्रिटेन में बिना सीट बेल्ट कार चलाने पर तत्काल 100 पाउंड का अर्थदण्ड लगा दिया जाता है और यदि यह विषय न्यायालय के संज्ञान में पहुंच जाए तो अर्थदण्ड बढ़कर 500 पाउंड हो जाता है।

पीएम ने मांगी सार्वजनिक क्षमा

पीएम सुनक ने विवाद बढ़ता देख तत्काल अपने प्रवक्ता के माध्यम से क्षमा याचना प्रेषित करवाई। प्रवक्ता के अनुसार ‘यह निर्णय की एक संक्षिप्त त्रुटि थी। पीएम ने एक छोटा सा वीडियो बनाने हेतु अपनी सीट बेल्ट हटा दी थी। वह पूर्णतः स्वीकार करते हैं कि यह एक गलती थी और इसके लिए क्षमा मांगते हैं।’ प्रवक्ता ने आगे कहा कि ‘प्रधानमंत्री का मानना है कि सभी को सीट बेल्ट लगानी चाहिए।’

ये भी पढ़ें: Delhi News: शिक्षकों की फिनलैंड ट्रेनिंग पर खींचतान, दिल्ली सरकार ने फिर LG को फाइल भेजी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version