Donald Trump: दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली देश के नेता डोनाल्ड ट्रंप और शी-जिनपिंग की मुलाकात साउथ कोरिया के बुसान शहर में हुई। इस दौरान दोनों ने ही एक दूसरे की जमकर तारीफ की है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि मुलाकात के बाद ट्रंप ने चीन पर 10 फीसदी टैरिफ कम कर दिया है। बता दें कि चीन रूस से सबसे अधिक मात्रा में तेल खरीदता है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या अमेरिका की तरफ से भारत को भी खुशखबरी मिल सकती है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
शी जिनपिंग के साथ मुलाकात पर क्या बोले Donald Trump
बता दें कि दोनों नेताओं की मुलाकात आज साउथ कोरिया के बुसान में हुई। इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि “हमारी मुलाक़ात बहुत कामयाब होने वाली है। वह बहुत ही सख़्त वार्ताकार है, यह अच्छी बात नहीं है। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। हमारे बीच हमेशा से बहुत अच्छे रिश्ते रहे हैं।
काफी लंबे समय से मेरे मित्र रहे चीन के अत्यंत प्रतिष्ठित और आदरणीय राष्ट्रपति के साथ रहना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। हम पहले ही कई बातों पर सहमत हो चुके हैं और अभी कुछ और बातों पर सहमत होंगे, लेकिन राष्ट्रपति शी एक महान देश के महान नेता हैं और मुझे लगता है कि हमारे बीच लंबे समय तक शानदार संबंध बने रहेंगे और आपका हमारे साथ होना हमारे लिए सम्मान की बात है।”
मुलाकात के बाद शी जिनपिंग ने भी दी प्रतिक्रिया
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात पर अपनी प्रक्रिया दी और कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प, आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई, और आपको दोबारा देखकर बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि कई साल बीत गए हैं। आपके पुनर्निर्वाचन के बाद से, हमने तीन बार फ़ोन पर बात की है, कई पत्रों का आदान-प्रदान किया है, और निकट संपर्क में रहे हैं।
हमारे संयुक्त मार्गदर्शन में, चीन-अमेरिका संबंध कुल मिलाकर स्थिर रहे हैं। हमारी अलग-अलग राष्ट्रीय परिस्थितियों को देखते हुए, हम हमेशा एक-दूसरे से सहमत नहीं होते, और दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच कभी-कभी मनमुटाव होना सामान्य बात है।”
क्या भारत को जल्द मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी
दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के बाद अमेरिका ने चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ कम कर दिया है, क्योंकि चीन रूस से सबसे अधिक मात्रा में तेल खरीदता है। वहीं अब कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या अमेरिका भारत पर भी टैरिफ कम करने जा रहा है। हालांकि भारतीयों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।






