मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमख़ास खबरेंDonald Trump: 'सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन नहीं…' अमेरिकी राष्ट्रपति की...

Donald Trump: ‘सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन नहीं…’ अमेरिकी राष्ट्रपति की Elon Musk को खुली धमकी, कैसे भारत को होगा फायदा; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Donald Trump: टेस्ला मालिक और अमेरिकी राष्ट्रपति की दुश्मनी इस कदर बढ़ गई है कि अब दोनों एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष कर रहे है। सुबह Elon Musk ने धमकी दी थी कि अगर नया “Big Beautiful Bill” लागू होता है मस्क एक नई पार्टी बना लेंगे, तो वहीं अब Donald Trump ने पलटवार करते हुए कहा कि टेस्ला मालिक को अपनी दुकान बंद करके साउथ अफ्रीका चला जाना चाहिए। गौरतलब है कि दोनों की जबरदस्त लड़ाई से दुनिया के खई देशों की टेंशन बढ़ गई है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की लड़ाई भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, आईए इस लेख के माध्यम स समझते है।

Donald Trump ने Elon Musk को दी खुली धमकी

बता दें कि टेस्ला मालिक Elon Musk ने अपने ट्वीट के माध्यम से Donald Trump को चेतावनी दी थी कि अगर “Big Beautiful Bill” यानि Tax Bill लागू होता है तो वह अगले दिन ही एक नई पार्टी बना लेंगे। वहीं अब मस्क के जवाब में ट्रंप ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “एलन मस्क को राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से बहुत पहले ही पता था कि मैं ईवी जनादेश के सख्त खिलाफ हूं। यह हास्यास्पद है, और हमेशा मेरे अभियान का एक प्रमुख हिस्सा रहा है। इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन हर किसी को एक खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।

एलन को इतिहास में किसी भी इंसान से ज़्यादा सब्सिडी मिल सकती है, और सब्सिडी के बिना, एलन को शायद अपनी दुकान बंद करनी होगी और दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना होगा।” कोई और रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं होगा। शायद हमें DOGE को इस पर अच्छी तरह से, गहराई से विचार करना चाहिए? बहुत सारा पैसा बचाया जाना चाहिए”।

एलन मस्क ने नई पार्टी बनाने की दी थी धमकी

मालूम हो को इस बिल खिलाफ Elon Musk लगातार Donald Trump पर गंभीर आरोप लगा रहे है। मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘इस बिल के पागलपन भरे खर्च से यह स्पष्ट है,

जो ऋण सीमा को रिकॉर्ड पाँच ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाता है कि हम एक पार्टी वाले देश में रहते हैं – पोर्की पिग पार्टी!! एक नई राजनीतिक पार्टी का समय आ गया है जो वास्तव में लोगों की परवाह करती है’।

Donald Trump और Elon Musk की लड़ाई से भारत को कैसे होगा फायदा

गौरतलब है कि Donald Trump के इस ऐलान के बाद से ही भारत को फायदा होने की उम्मीद है। हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि Elon Musk भारत में टेस्ला कंपनी खोलने पर विचार कर रहे है। इसके अलावा मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने भी जियो और एयरटेल के साथ सौदा किया था। यानि अगर मस्क की कंपनी भारत आती है, तो भारत की अर्थवयवस्था को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

Latest stories