Donald Trump On BRICS: अमेरिका में नए राष्ट्रपति का आगमन हो चुका है। जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप ने प्रसिडेंट का पदभार संभाला, महज 2 दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई ऐसे बड़े ऐलान कर दिए जो दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच ट्रंप ने BRICS देशों (Donald Trump On BRICS) को चेतावनी दे दी है। मालूम हो कि ब्रिक्स में दुनिया के कई शक्तिशाली देश है, जिसमे भारत भी शामिल है। मालूम हो कि चुनाव जीतने के बाद पिछले साल यानि दिसंबर 2024 में भी ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को धमकी दी थी। क्योंकि भारत भी इन देशों का हिस्सा है तो सवाल यह है कि इस मामले में भारत का अगला कदम क्या होगा।
Donald Trump ने BRICS देशों को दी खुली चेतावनी
गौरतलब है कि राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप लगातार बड़े फैसले कर रहे है। इसी बीच ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को धमकी देते हुए उनपर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कहीं है। BRICS देशों में शामिल रूस और चीन डॉलर के मुकाबले नई ब्रिक्स करेंसी लाने की योजना बना रहे है। जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने ने 100 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी जारी कर दी है। दरअसल ट्रंप का डर यह है कि अगर दूसरी करेंसी आती है तो हो सकता है दुनिया में डॉलर का दबदबा कम हो जाएगा।
Donald Trump On BRICS पर क्या होगा भारत का अगला कदम
गौरतलब है कि देश के बड़े देश डॉलर पर अपनी निर्भता कम करना चाहते है। मालूम हो कि दुनियाभर में ज्यादातर व्यापार डॉलर की मदद से ही किया जाता है। रूस, चीन, भारत समेत दुनिया के कई ऐसे देश है, जो डॉलर पर अपनी निर्भता कम करना चाहते है। हालांकि भारत ने खुले तौर पर कभी भी डॉलर को टारगेट नहीं किया है। यानि आसान भाषा में समझे तो डॉलर को लेकर भारत ने कभी भी किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है। हालांकि Donald Trump On BRICS की चेतावनी के अभी तक इसपर भारत की किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं अब देखना होगा कि इस मामले में ब्रिक्स देश कैसी प्रतिक्रिया देते है।