Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंव्हाइट हाउस में आतंकियों की एंट्री से हड़कंप! नियुक्ति के बाद Donald...

व्हाइट हाउस में आतंकियों की एंट्री से हड़कंप! नियुक्ति के बाद Donald Trump पर उठे सवाल; जानें क्या है पूरा मामल

Date:

Related stories

Donald Trump: वैसे तो अमेरिका और उनके राष्ट्रपति हमेशा आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने की सलाह देते है और उनकी आलोचना करते हुए नजर आते है, लेकिन अब खुद व्हाइट हाउस में आतंकियों की एंट्री से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों को व्हाइट हाउस के ले लीडर्स एडवाइजरी बोर्ड में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक इनमे से एक व्यक्ति का संबंध खूंखार आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से रहा है। जिसके बाद अमेरिका पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है, हालांकि अभी हाल ही में Donald Trump ने एक करोड़ डॉलर के इनामी आतंकवादी से हाथ मिलाया था, जिसके खुद अमेरिका ने बैन कर दिया था। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने उससे हाथ मिलाया और मीटिंग भी की।

अमेरिका ने व्हाइट हाउस में दो आतंकियों को किया नियुक्ति

आपको बता दें कि व्हाइट हाउस बोर्ड में जिन 2 व्यक्तियों की नियुक्ति की गई है, वह है इस्माइल रॉयर और शेख हमजा यूसुफ है। जानकारी के मुताबिक इस्माइल रॉयर, जिन्होंने लश्कर-ए-तैयबा सहित आतंकवादी समूहों के साथ संबंधों का दस्तावेजीकरण किया है, और पश्चिम के सबसे प्रभावशाली इस्लामी विद्वानों में से एक शेख हमजा यूसुफ को शनिवार को नियुक्त किया गया, जिसकी पुष्टि व्हाइट हाउस ने की।

अगर इस्माइल रॉयर की बात करें तो उसने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण लिया। 2004 में आग्नेयास्त्रों और विस्फोटकों के उपयोग में सहायता करने और बढ़ावा देने का अपराध स्वीकार किया और उसे 20 वर्ष की जेल की सजा मिली, जिसमें से 13 वर्ष उन्होंने जेल में बिताए और 2017 में रिहा हुआ।

कौन है शेख हमजा यूसुफ जिसकी Donald Trump ने की नियुक्ति

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शेख हमजा यूसुफ अमेरिका के पहले मान्यता प्राप्त मुस्लिम उदार कला महाविद्यालय, ज़ायतुना कॉलेज के सह-संस्थापक यूसुफ़ ने बर्कले में इस्लामिक अध्ययन केंद्र के सलाहकार के रूप में काम किया है और इससे पहले ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान राज्य विभाग के अपरिवर्तनीय अधिकारों पर आयोग में भाग लिया था। 2016 में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हमजा यूसुफ़ के खिलाफ़ आरोप पत्र दायर किया, जिसके “भड़काऊ” भाषणों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आतंकवादी संगठन से संबंध रखने के आरोपी संदिग्धों को प्रभावित करने का पता चला था। वहीं अब Donald Trump पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।

Latest stories