मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमख़ास खबरेंDonald Trump: गाजा के लिए क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति की खास शांति...

Donald Trump: गाजा के लिए क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति की खास शांति योजना? क्या इन प्वॉइट्स से खत्म हो जाएगा इजराइल और हमास का संघर्ष? जानें डिटेल

Date:

Related stories

Donald Trump: लगभग 2 साल से जारी इजराइल और हमास युद्ध में अब तक सैंकड़ों लोग प्रभावित हो चुके हैं। दुनिया का ताकतवर देश अमेरिका भी अभी तक इन दोनों के बीच जंग को रोकने में असफल साबित हुआ है। मगर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को गाजा शांति योजना की घोषणा की। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब इजराइल और हमास युद्ध रूक सकता है। ‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल द्वारा स्वीकार किया गया यह शांति प्रस्ताव प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की व्हाइट हाउस यात्रा के दौरान जारी किया गया।

Donald Trump ने रखा दोनों पक्षों के समक्ष खास शांति प्रस्ताव

‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शांति योजना में गाजा में तत्काल युद्ध विराम, फिलिस्तीनी क्षेत्रों से इजरायली सेना की वापसी, बंधकों की रिहाई और फिलिस्तीनी क्षेत्रों में नई सरकार की स्थापना शामिल है। डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव के मुताबिक, दोनों पक्षों की सहमति से गाजा में युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा, इजरायल वापस लौट जाएगा तथा 72 घंटों के अंदर हमास द्वारा बंधक बनाए गए अंतिम बंधकों को भी रिहा कर दिया जाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर इजराइल ने भरी हामी, मगर हमास ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव के मुताबिक, गाजा पर एक अस्थायी गैर-राजनीतिक सरकार का शासन होगा और इजराइल इस पट्टी पर कब्जा नहीं करेगा। गाजा की अस्थायी सरकार में फिलिस्तीनी और दुनिया भर के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव में कहा गया है कि हमास 7 अक्टूबर 2023 को पकड़े गए सभी बंधकों को, चाहे वे जीवित हों या मृत, रिहा कर देगा। हमास के पास 48 बंधक हैं, जिनमें से 20 के जीवित होने की संभावना है। फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास की गाजा के भविष्य में कोई भूमिका नहीं होगी।

हालांकि, इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। मगर हमास ने अभी तक इस शांति योजना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories