Elon Musk: टेस्ला के मालिक एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में छाएं हुए है, दरअसल इस बार लेखक, निदेशक Ashley St. Clair ने टेस्ला का मालिक पर संगीन आरोप लगाया है, जिसके बाद से ही पूरी दुनिया में सनसनी मच गई है। दरअसल एशले सेंट क्लेयर ने बड़ा दावा करते हुए एलन मस्क को अपने बच्चे का पिता बताया, जिसके बाद से ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। गौरतलब है कि लेखक ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिया है।
Ashley St. Clair ने Elon Musk को बताया अपना पिता
आपको बता दें कि लेखक Ashley St. Clair ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “पाँच महीने पहले, मैंने दुनिया में एक नए बच्चे का स्वागत किया। एलन मस्क पिता हैं। मैंने पहले हमारे बच्चों की गोपनीयता और सुरक्षा की रक्षा के लिए इसका खुलासा नहीं किया था,
लेकिन हाल के दिनों में यह स्पष्ट हो गया है कि टैब्लॉइड मीडिया ऐसा करने का इरादा रखता है, चाहे इससे कितना भी नुकसान हो। मेरा इरादा है कि हम अपने बच्चे को सामान्य और सुरक्षित वातावरण में विकसित होने दें। इसी कारण से मेरा अनुरोध है कि मीडिया हमारे बच्चों की निजता का सम्मान करे। और आक्रामक रिपोर्टिंग से बचें”।
12 बच्चों के पिता है एलन मस्क?
गौरतलब है कि Ashley St. Clair द्वारा Elon Musk पर गंभीर आरोपों के बाद इस विषय पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। लेकिन क्या आपको पता है कि Elon Musk पहले ही 12 बच्चों के पिता है। गौरतलब है कि टेस्ला मालिक की पहली पत्नी से 6 बच्चे है। वहीं संगीतकारों ग्रिम्स से तीन बच्चे है, इसके अलावा न्यूरालिंक के पूर्व संचालन निदेशक शिवोन ज़िलिस से तीन बच्चे है। बताते चले कि अभी हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात की, इसी दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक टेस्ला मालिक ने एशले सेंट क्लेयर को एक्स पर फॉलो किया हुआ है, लेकिन उनकी तरफ से इस मामले में किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।