SpaceX: अमेरिका समेत दुनिया के अन्य तमाम देशों में अपना प्रभुत्व कायम करने की जुगत में लगे कारोबारी एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट आसमान में चकना-चूर हो गया। Starship Rocket के चकना-चूर होने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आसमान से चिंगारियां गिरती नजर आ रही हैं। दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास SpaceX के स्टारशिप रॉकेट का मलबा नजर आया है। Elon Musk के लिए ये पूरा घटनाक्रम बड़े झटके के समान है। हालांकि, स्पेसएक्स के हौसले कम नहीं हुए है। एलन मस्क की कंपनी ने बयान जारी कर इस पूरे घटनाक्रम पर अपना पक्ष रखते हुए कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया है।
आसमान में चूर-चूर हुआ SpaceX का स्टारशिप रॉकेट!
रिपब्लिकन अगेन्स्ट ट्रंप के एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। यूजर का दावा है कि ये वीडियो आसमान में चूर-चूर होते स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट का है। दावा किया जा रहा है कि इंजन कटऑफ के साथ अनियंत्रित रूप से घूमने के बाद स्टारशिप से कान्टैक्ट टूट गया। इसी दौरान रॉकेट आसमान में टूर-चूर हुआ और मलबा दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास नजर आया। Video में इस खौफनाक मंजर को देखा जा सकता है। जिस मिशन के लिए SpaceX के कर्मचारियों ने दिनों-रात एक करते हुए मेहनत की थी, चंद सेकेंड में उस मंसूबे पर पानी फिर गया और रॉकेट ब्लास्ट कर गया।
स्पेसएक्स ने बयान जारी कर की पुष्टि
मलबा बिखरने और ब्लास्ट की खबरें आने के बाद एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की ओर से आधिकारिक बयान भी सामने आ गया है। Elon Musk की कंपनी का कहना है कि स्टारशिप रॉकेट के ऊपर जाने के दौरान कुछ अनियोजित घटनाक्रम हुआ और संपर्क टूट गया। इस पूरे घटनाक्रम और SpaceX स्टारशिप के ब्लास्ट के मूल कारण को समझने के लिए समीक्षा की जाएगी। ये उड़ान भी हमें स्टारशिप की विश्वसनीयता में सुधार के लिए अतिरिक्त सबक प्रदान करेगी।” कंपनी की ओर से इशारों-इशारों में स्पष्ट किया गया है कि अब दुगनी रफ्तार और ऊर्जा के साथ नए मिशन पर काम होगा और सफलता हासिल की जाएगी।