---Advertisement---

Epstein Files: राजनीति और कॉर्पोरेट संग सिनेमा जगत से जुड़ा नाम भी एपस्टीन फाइल में शामिल! ममदानी की मां को लेकर बढ़ी हलचल, जानें आरोप?

नई Epstein Files में न्यूयॉर्क मेयर जोहरान ममदानी की मां मीरा नायर का नाम सामने आया है। मीरा नायर पर वर्ष 2009 में हुई आफ्टर पार्टी में शामिल रहने के आरोप लगे हैं।

Avatar of Gaurav Dixit

By: Gaurav Dixit

Published: जनवरी 31, 2026 3:16 अपराह्न

Epstein Files
Follow Us
---Advertisement---

Epstein Files: दुनिया में नए सिरे से हलचल का दौर तेज है। इसकी प्रमुख वजह है एपस्टीन फाइल की नई कॉपी जिसको लेकर सनसनी मची है। दरअसल, नए एपस्टीन फाइल में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर जोहरान ममदानी की मां मीरा नायर का नाम शामिल है। मीरा नायर का नाम एपस्टीन फाइल में सामने आने के साथ ही इस विवाद में राजनीति और कॉर्पोरेट संग सिनेमा जगत भी जुड़ गया है। बिल क्लिंटन, बिल गेट्स जैसे दिग्गजों के साथ प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मीरा नायर भी इस सूची में जुड़ गई हैं। उन पर वर्ष 2009 में गिस्लेन मैक्सवेल के घर आयोजित आफ्टर पार्टी में मौजूद रहने का आरोप है।

जोहरान ममदानी की मां मीरा नायर का नाम Epstein Files से जुड़ने पर हड़कंप!

वैश्विक स्तर पर आज मीरा नायर का नाम ट्रेंडिंग टर्म बना हुआ है। मीरा नायर की चर्चा तब भी इतनी नहीं हुई थी जब उनका बेटा जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी का पहला मुस्लिम मेयर बना था। नए एपस्टीन फाइल रिलीज होते ही उनका नाम ट्रेंड में है। आरोप है कि मीरा नायर वर्ष 2009 में गिस्लेन मैक्सवेल के घर आयोजित आफ्टर पार्टी में मौजूद थीं। दरअसल, गिस्लेन मैक्सवेल यौन तस्करी से जुड़े मामलों में दोषी ठहराए जा चुके हैं। राहत की बात है कि मीरा नायर पर किसी तरह की आपराधिक संलिप्तता का आरोप नहीं लगा है। हालांकि, नए एपस्टीन फाइल में उनका नाम आने मात्र से ही हड़कंप मच गया है।

कटघरे में आए राजनीति और कॉर्पोरेट जगत के कई चेहरे!

चर्चित एपस्टीन फाइल की नई कॉपी सामने आने के साथ ही कई दिग्गज कटघरे में है। आरोप के मुताबिक 2009 में हुई आफ्टर पार्टी में जोहरान ममदानी की मां मीरा नायर के साथ बिल क्लिंटन, जेफ बेजोस, जीन पिगोनी व अन्य कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। इससे इतर डोनाल्ड ट्रंप और मशहूर कारोबारी बिल गेट्स का नाम पहले की लिस्ट में शामिल हो चुका है। इस फाइल में अब राजनीति, सिनेमा और कॉर्पोरेट दुनिया से जुड़े कई बड़े नाम हैं जिन्होंने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

Avatar of Gaurav Dixit

Gaurav Dixit

गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

CM Bhagwant Mann

जनवरी 31, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 31, 2026

Anurag Dhanda

जनवरी 31, 2026

CM Yogi Adityanath

जनवरी 31, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 31, 2026

Gold Rate

जनवरी 31, 2026