मंगलवार, अक्टूबर 21, 2025
होमख़ास खबरेंH-1B Visa Rules में हुआ बड़ा उलटफेर! इन लोगों को नहीं देना...

H-1B Visa Rules में हुआ बड़ा उलटफेर! इन लोगों को नहीं देना होगी 1 लाख डॉलर की फीस; डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से हड़कंप, जानें सबकुछ

Date:

Related stories

H-1B Visa Rules: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर एच-1बी वीजा को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने वीजा का शुल्क बढ़ाकर 1 लाख डॉलर कर दिया गया है। मालूम हो कि बड़ी संख्या में लोग अमेरिका जाते है, जिसमे सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की होती है। इसी बीच ट्रंप ने एच-1बी वीजा पाने वाले को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल ट्रंप सरकार ने इस वीजा में विशेष छूट देने का ऐलान किया है, जिसके तहत बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है, आईए जानते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

H-1B Visa Rules में हुआ बड़ा उलटफेर!

मालूम हो कि एच-1बी वीजा को लेकर बड़ा उलटफेर हुआ है, जिससे आवेदकों ने राहत की सांस ली है। नए नियम के मुताबिक वीजा अप्लाई करने के लिए आवेदकों को 1 लाख डॉलर की फीस देनी होगी, तभी अमेरिका में एंट्री संभव है। लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप सरकार की तरफ से इसमे छूट दी गई है। छूट के तहत अगर कोई अमेरिका में पहले से ही रह रहा है, या फिर उसके पास एच-1बी वीजा है, तो उसके शुल्क देने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा अगर राष्ट्र हित में अगर किसी की नियुक्ति होती है, तो उसे शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी।

इन लोगों को नहीं देना होगा 1 लाख डॉलर का शुल्क

एच-1बी वीजा के अप्लाई करने वालो को डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। नई गाइडलाइन के अनुसार जो विदेशी कर्मचारी किसी दूसरी वीज़ा श्रेणी जैसे एफ-1 (छात्र वीज़ा) से एच-1बी वीज़ा में बदल रहे हैं, उन्हें यह भारी फीस नहीं देनी होगी। इसके अलावा जो लोग पहले से ही अमेरिका में रह रह है, उन्हें यह शुल्क देने की जरूरत नहीं है, साथ ही यह शुल्क केवल एक ही बार देनी होगी, बार-बार नहीं देना होगा। इसके अलावा वीजा धारकों के लिए अमेरिका में आने जाने को लेकर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। हालांकि आवेदकों को पहली बार 1 लाख डॉलर की शुल्क देना ही होगा।

Latest stories