Hardeep Nijjar Case: हरदीप निज्जर केस में भारत को बड़ी जीत मिली है। दरअसल इस मामले में कनाडा की जेल में बंद सभी 4 भारतीयों को जमानत मिल गई है। यह महज एक संयोग ही है कि Justin Trudeau के इस्तीफे के चंद दिनों बाद ही कोर्ट ने यह बड़ा फैसला सुनाया है। बता दें कि कनाडा लगातार Hardeep Nijjar Case मामले में भारत का हाथ होने की बात कहता आ रहा है। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तल्लखी काफी बढ़ गई है। वहीं यह भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है।
Hardeep Nijjar Case मामले में Justin Trudeau के आरोप बेबुनियाद
मालूम हो कि हरदीप निज्जर मामले में बतौर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लगातार इस मामले में भारत का हाथ बताकर बेबुनियाद आरोप लगा रहे थे। कनाडा कोर्ट के इस फैसले के बाद अब सबसे बड़ा सवाला यह है कि क्या ट्रूडों के सभी आरोप बेबुनियाद है, और क्या वह महज भारत की छवि खराब करने के लिए यह आरोप लगा रहे थे, महज यह संयोग ही है कि इस्तीफे के चंद दिनों बाद ही कनाडा की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।
हरदीप निज्जर केस में Canada कोर्ट ने दी जमानत
सीएनएन-न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडाई कोर्ट ने Hardeep Nijjar Case मामले में बंद सभी 4 भारतीय को जमानत दे दी है। चारों भारतीय करण बराड़, करणप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह, और अमनदीप सिंह पर कनाडा ने निज्जर की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। बता दें कि निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को गुरूद्वारे से बाहर निकलते वक्त हमलावरों ने गोली मारकर कर दी थी। इसके बाद से ही Justin Trudeau लगातार भारत पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे थे। यहां तक कि भारत की छवि खराब करने के लिए ट्रूडो ने इस मामले को लेकर अमेरिका को कई दस्तावेज सौंप दिए थे। वहीं अब देखना होगा कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच किस प्रकार के संबंध सामने आते है।