Hong Kong Fire: पर्ल नदी के मुहाने पर स्थित हांगकांग से आई एक खबर ने पूरी दुनिया को विचलित कर दिया है। हांगकांग की एक सोसायटी में लगी आग करीब 44 जिंदगियों को आगोश में ले चुकी है। दर्जनों की संख्या में ऐसे लोग अभी भी हैं जो झुलसने के बाद जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। आग लगने वाली रात तो बीत गई है, लेकिन हांगकांग वालों पर खतरा अब भी बना हुआ है। आग की चपेट में आए सात हाईराइज ब्लॉक की उड़ी खिड़कियां, फिगले एयर कंडीशनर, बांस की मचान से बनी राख और लोगों के सपने जलकर खाक होने का खौफ अभी भी साफ तौर पर नजर आ रहा है। सैकड़ों परिवारों की दुनिया उजड़ चुकी है। अग्निशमन विभाग की टीम अभी भी लगातार मोर्चा संभाले हुए लोगों की मदद में जुटी है।
44 लोगों को झुलसाने वाली Hong Kong Fire ने उजाड़ी कई परिवारों की दुनिया!
खबरों की मानें तो हांगकांग के ताई पो जिले में वांग फुक कोर्ट की ऊंची इमारतों में लगी आग ने 44 जिंदगियों को अपनी आगोश में ले लिया है। लोग अफरा-तफरी के बीच भीषण आग की चपेट में आने से राख हो गए। हांगकांग फायर की आगोश में आने से 279 लोगों के लापता होने की खबर है जो बड़ी त्रासदी की ओर इशारा करता है। ये साफ तौर पर दर्शाता है कि आग ने सैकड़ों परिवारों की दुनिया उजाड़ दी है। 60 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलसने के बाद अस्पतालों में भर्ती हैं जिसमें दर्जनों लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बांस और पॉलीस्टाइरीन फोम जैसे ज्वलनशील निर्माण सामग्री के कारण देखते ही देखते बहुमंजिला इमारतें धूं-धूं कर जल उठीं। इस आग ने सिर्फ बहुमंजिला इमारतों को ही नहीं जलाया, बल्कि कई परिवारों की दुनिया उजाड़ दी है।
रात गई, पर खतरा अब भी बरकरार!
भीषण आग की चपेट में आए सात हाईराइज ब्लॉक में सिर्फ और सिर्फ बेबसी नजर आ रही है। जहां-तहां मकान का मलबा, उजड़ी खिड़कियां, बास की मचान से बने राख आदि त्रासदी की गवाही दे रहे हैं। इस बीच करीब 279 लोगों के लापता होने की खबर है। ये आंकड़ा बताता है कि रात भले ही बीत गई है, लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। मृतकों की संख्या में इजाफा, पालतू जानवरों का फंसे होना आदि बताता है कि हांगकांग फायर ने सैंकड़ों लोगों की जिंदगियां जलाकर कईयों की दुनिया उजाड़ दी है। सभी पीड़ितों को भीषण आग का भय सता रहा है और लापता लोगों की संख्या बड़ी त्रासदी की ओर इशारा कर रही है।






