शुक्रवार, नवम्बर 28, 2025
होमख़ास खबरेंHong Kong Fire: रात बीत गई, पर खतरा अब भी बरकरार! 44...

Hong Kong Fire: रात बीत गई, पर खतरा अब भी बरकरार! 44 लोगों को झुलसाने वाली आग ने उजाड़ी कई परिवारों की दुनिया; जानें हालिया अपडेट

Date:

Related stories

हजारों इमारतें, 150 अरब डॉलर की संपत्ति, दर्जनों लोग! Los Angeles Wildfire की आगोश में क्या-क्या हुआ स्वाहा? आंकड़े चौका देंगे

Los Angeles Wildfire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग से हाहाकार मचा है। हजारों की संख्या में लोग अपना घर छोड़ विस्थापित होने को मजबूर हैं। सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया व अन्य कई तमाम जगहों पर अमेरिका में पांव पसार रही आग की चर्चा हो रही है।

Kuwait Fire में झुलसे मृतक का शव पहुंचने से गोरखपुर में मचा कोहराम, स्थानिय MLA ने UP सरकार से की खास मांग; जानें डिटेल

Kuwait Fire Tragedy: देश के विभिन्न हिस्सों में कुवैत अग्निकांड को लेकर बीते दिनों खूब सुर्खियां बनी थीं। दरअसल कुवैत के मुंगाफ नामक स्थान पर बीते बुधवार को छह मंजिला इमारत में भीषण आग लगी थी।

कुवैत अग्निकांड में मारे गए 45 मृतकों का शव लेकर कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचा विशेष विमान, जानें क्या है केरल सरकार की तैयारी?

Kuwait Fire: पश्चिम एशिया में स्थित एक संप्रभु राष्ट्र कुवैत में बीते दिनों भीषण आग लगने के कारण 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी तो वहीं कई बुरी तरह झुलसे थे। ताजा जानकारी के मुताबिक कुवैत अग्निकांड में मारे गए सभी 45 नागरिकों के शव को भारतीय वायु सेना के विशेष विमान द्वारा केरल के कोच्चि एययपोर्ट पर पहुंचा दिया गया है।

Haryana News: नूह में दर्दनाक हादसा, बीच सड़क पर बस में लगी आग; 8 यात्रियों की मौत व कई घायल

Haryana News: हरियाणा के नूह शहर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसके कारण गुरुग्राम समेत आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। दरअसल नूंह के पास KMP (कुंडली, मानेसर, पलवल) एक्सप्रेसवे पर अज्ञात कारणों से एक बस में आग लग गई

Hong Kong Fire: पर्ल नदी के मुहाने पर स्थित हांगकांग से आई एक खबर ने पूरी दुनिया को विचलित कर दिया है। हांगकांग की एक सोसायटी में लगी आग करीब 44 जिंदगियों को आगोश में ले चुकी है। दर्जनों की संख्या में ऐसे लोग अभी भी हैं जो झुलसने के बाद जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। आग लगने वाली रात तो बीत गई है, लेकिन हांगकांग वालों पर खतरा अब भी बना हुआ है। आग की चपेट में आए सात हाईराइज ब्लॉक की उड़ी खिड़कियां, फिगले एयर कंडीशनर, बांस की मचान से बनी राख और लोगों के सपने जलकर खाक होने का खौफ अभी भी साफ तौर पर नजर आ रहा है। सैकड़ों परिवारों की दुनिया उजड़ चुकी है। अग्निशमन विभाग की टीम अभी भी लगातार मोर्चा संभाले हुए लोगों की मदद में जुटी है।

44 लोगों को झुलसाने वाली Hong Kong Fire ने उजाड़ी कई परिवारों की दुनिया!

खबरों की मानें तो हांगकांग के ताई पो जिले में वांग फुक कोर्ट की ऊंची इमारतों में लगी आग ने 44 जिंदगियों को अपनी आगोश में ले लिया है। लोग अफरा-तफरी के बीच भीषण आग की चपेट में आने से राख हो गए। हांगकांग फायर की आगोश में आने से 279 लोगों के लापता होने की खबर है जो बड़ी त्रासदी की ओर इशारा करता है। ये साफ तौर पर दर्शाता है कि आग ने सैकड़ों परिवारों की दुनिया उजाड़ दी है। 60 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलसने के बाद अस्पतालों में भर्ती हैं जिसमें दर्जनों लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बांस और पॉलीस्टाइरीन फोम जैसे ज्वलनशील निर्माण सामग्री के कारण देखते ही देखते बहुमंजिला इमारतें धूं-धूं कर जल उठीं। इस आग ने सिर्फ बहुमंजिला इमारतों को ही नहीं जलाया, बल्कि कई परिवारों की दुनिया उजाड़ दी है।

रात गई, पर खतरा अब भी बरकरार!

भीषण आग की चपेट में आए सात हाईराइज ब्लॉक में सिर्फ और सिर्फ बेबसी नजर आ रही है। जहां-तहां मकान का मलबा, उजड़ी खिड़कियां, बास की मचान से बने राख आदि त्रासदी की गवाही दे रहे हैं। इस बीच करीब 279 लोगों के लापता होने की खबर है। ये आंकड़ा बताता है कि रात भले ही बीत गई है, लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। मृतकों की संख्या में इजाफा, पालतू जानवरों का फंसे होना आदि बताता है कि हांगकांग फायर ने सैंकड़ों लोगों की जिंदगियां जलाकर कईयों की दुनिया उजाड़ दी है। सभी पीड़ितों को भीषण आग का भय सता रहा है और लापता लोगों की संख्या बड़ी त्रासदी की ओर इशारा कर रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories