Home ख़ास खबरें पाकिस्तान की उड़ी नींद! ’अगले 24 से 36 घंटे के अंदर भारत...

पाकिस्तान की उड़ी नींद! ’अगले 24 से 36 घंटे के अंदर भारत पाक पर करेगा हमला,’ पाक मंत्री का बड़ा खुलासा; PM Modi की अध्यक्षता में CCS की बैठक खत्म

India Pakistan Conflict: एक्शन से पहले पाकिस्तान की नींद उड़ गई है, पाक मंत्री ने कहा कि भारत अगलेे 36 घंटों केे अंदर सैन्य हमला कर सकता है।

0
India Pakistan Conflict
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

India Pakistan Conflict: भारत के एक्शन से पहले ही पाकिस्तान की नींद उड़ गई है, यह हम नहीं ये खुद पाक के सूचना मंत्री ने ऐसा बयान दिया है, जिसने पड़ोसी मुल्क की परेशानी बढ़ा दी है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगातार भारत एक्शन में नजर आ रहा है, पहले सिंधु जल समझौता को खत्म करना, फिर बॉर्डर बंद करना समेत कई एक्शन भारत द्वारा पड़ोसी मुल्क पर लिए गए है, वहीं India Pakistan Conflict के बीच अब पाक मंत्री के इस खुलासे से पाकिस्तान की नींद और उड़ गई है। बता दें कि आज ही PM Modi की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक संपन्न हुई, आईए समझते है इसके मायने।

’अगले 24 से 36 घंटे के अंदर भारत पाक पर करेगा हमला,’ – पाक मंत्री Attaullah Tarar

एक प्रेस वार्ता के अनुसार पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे Sidhant Sibal के एक्स हैंडल से शेयर किया है। वीडिया में पाक मंत्री कहते हुए नजर आ रहे है कि “पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम घटना में संलिप्तता के निराधार और मनगढ़ंत आरोप के बहाने अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ तीव्र सैन्य कार्रवाई करेगा। क्षेत्र में न्यायाधीश और न्यायधीश की भूमिका के बारे में भारत की स्वयं की धारणा लापरवाहीपूर्ण और अस्वीकार्य है।

पाकिस्तान स्वयं आतंकवाद का शिकार रहा है और वास्तव में इस संकट की पीड़ा को समझता है। हमने विश्व में कहीं भी आतंकवाद के सभी रूपों और मुख्य घटनाओं की सदैव निंदा की है। जिम्मेदार देश होने के नाते पाकिस्तान ने खुले दिल से विश्वसनीय, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की पेशकश की है”। गौरतलब है कि आतंक का आका पाकिस्तान भारत के एक्शन से पूरी तरह से घबरा गया है।

India Pakistan Conflict के बीच PM Modi कीअध्यक्षता में सीसीएस की बैठक खत्म

बताते चले कि पहलगाम हमले के बाद यह दूसरी बार है, जब PM Modi की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक संपन्न हुई, इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, अजति डोभाल समेत कई अधिकारी इस मीटिंग में मौजूद रहे, वहीं India Pakistan Conflict के बीच बीते दिन भी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में पीएम आवाास पर सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत तीनों सेना के प्रमुख वहां मौजूद रहें। जिसके बाद कयासों का दौर गर्म हो गया है कि क्या पाकिस्तान पर तगड़ा एक्शन होने जा रहा है, हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत का अगला कदम क्या होने जा रहा है।

Exit mobile version