Israel Hamas War: इजरायल के हमले से गाजा एक बार फिर दहल गया है, दरअसल इजरायल ने मंगलवार सुबह तोबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया, जिसमे 190 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिसके बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या Israel Hamas War के बीच क्या Gaza में तीसरी विश्व युद्ध की संकट पैदा हो गया है, वहीं हमले के बाद गाजा के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के आदेश के बाद शुरू हुए है, जिसमे बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल है, साथ ही इस हमले के बाद दुनियाभर में एक बार फिर टेंशन बढ़ गई है।
190 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत से दुनियाभर में बढ़ा टेंशन
आपको बता दें कि मंगलवार सुबह इजरायल ने हमास के कई जगहों पर ताबतोड़ हमले किए, जिसमे गाजा सिटी, डेयर अल-बलाह, खान यूनिस और राफा सहित कई स्थान शामिल है। गौरतलब है कि युद्धविराम के बाद यह पहली बार है जब सबसे तीव्र इजरायली बमबारी को दर्शाते हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में कई बच्चे थे, क्योंकि हमले आवासीय क्षेत्रों में हुए, जहाँ हज़ारों लोग विस्थापित हैं।
गौरतलब है Israel Hamas War युद्ध एक बार फिर से शुरू होने की उम्मीद है, जिसने दुनियाभर में टेंशन बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि ये हमले Gaza में अभी भी बंधक बने हुए 59 लोगों के भाग्य को लेकर इजरायल और हमास के बीच कई सप्ताह तक चली असफल वार्ता के बाद हुए हैं।
Israel Hamas War के बीच Gaza में तीसरे विश्व युद्ध की बढ़ी टेंशन
Israel Hamas War शुरू होते ही अब तीसरे विश्व युद्ध की टेंशन बढ़ गई है, वहीं माना जा रहा है कि Gaza भी जवाब देने का विचार कर रहा है, यानि दोनों देशों के बीच एक बार युद्ध की शुरूआत हो सकती है। वहीं इसके लेकर अमेरिका ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। फॉक्स न्यूज़ के “हैनिटी” शो से बात करते हुए, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, “आज रात गाजा में अपने हमलों के बारे में इजरायलियों ने ट्रम्प प्रशासन और व्हाइट हाउस से सलाह ली थी।” वहीं इसे लेकर गाजा के अधिकारियों ने पुष्टि की, वहीं अब देखना होगा कि अब गाजा इस हमले का जवाब कैसे देता है।