Khawaja Asif: पड़ोसी मुल्क में एक मंत्री हैं जो अक्सर ख्याली पुलाव पकाते रहते हैं। कभी वे भारत को हराने की बात करते हैं, तो कभी मुल्क से गरीबी खत्म करने पर बड़ा दावा कर जगहंसाई करा लेते हैं। उन मंत्री महोदय का नाम है ख्वाजा आसिफ जिनका प्रमुख काम मानों ख्याली पुलाव पकाना ही रह गया है। एक बार फिर ख्वाजा आसिफ ने अपनी हरकतों से दुनिया भर में पाकिस्तान की भद्द पिटवाई है।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उनका मुल्क अरबों डॉलर के हथियार बेचेगा, जिससे मालामाल हो जाएगा और फिर इंटरनेशनल मॉनेट्री फंड यानी आईएमएफ से लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पाकिस्तान उस कचरा बन चुके जेएफ-7 थंडर फाइटर जेट को दुनिया के सामने पेश कर रहा जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान फुस्स हो गया था। उसी को लेकर ख्वाजा आसिफ की खूब आलोचना हो रही है और पाकिस्तान एक बार फिर ग्लोबल मंच पर बेइज्जत हो रहा है।
कचरा बन चुके हथियार को बेच पाकिस्तान को मालामाल बनाने का दावा
पाकिस्तनी रक्षा मंत्री ने बड़ा दावा करते हुए कंगाली की मार झेल रहे पाकिस्तान को मालामाल बनाने का प्लान पेश किया है। खबरों की मानें तो ख्वाजा आसिफ की नजर कचरा बन चुके जेएफ-7 थंडर फाइटर जेट पर है। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से बात करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अरबों डॉलर के हथियार बेचेगा, जिससे मालामाल हो जाएगा और फिर इंटरनेशनल मॉनेट्री फंड (IMF) से लोन लेने की जरूरत नहीं होगी।
दरअसल, बांग्लादेश ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान फुस्स हो चुके जेएफ-7 फाइटर जेट खरीदने में रुचि दिखाई है। इसको लेकर नई डील पर दोनों मुल्कों में चर्चा हुई है। इससे इतर अजरबैजान, लीबिया भी इस फाइटर जेट को खरीदने की डील कर चुके हैं। यही वजह है कि ख्वाजा आसिफ इतरा रहे हैं और ख्याली पुलाव पकाते हुए पाकिस्तान के अमीर बनने का सपना देख रहे हैं। उनके इस बयान को लेकर पाकिस्तान की खूब जगहंसाई हुई है।
रक्षा मंत्री Khawaja Asif ने दुनिया भर में पिटवाई पाकिस्तान की भद्द
अमीर बनने का ख्याली पुलाव पका रहे ख्वाजा आसिफ की योजना सुन दुनिया भर में पाकिस्तान की भद्द पिटी है। दरअसल, पाकिस्तान जिस फाइटर जेट को दुनिया के समक्ष पेश कर रहा है उसका निर्माण चीन करता है और असेंबली का काम पड़ोसी मुल्क के जिम्मे है। ऐसे में यदि जेएफ-7 थंडर फाइटर जेट बिकेंगे, तो उसका ज्यादातर लाभांस चीन के हिस्से जाएगा। यहीं साफ होता है कि पाकिस्तान उस स्थिति में भी टुकड़ों पर ही पलेगा। यही वजह है कि ख्वाजा आसिफ के ख्याली पुलाव को लेकर दुनिया भर में पाकिस्तान की भद्द पिटी है।






