Tuesday, January 21, 2025
HomeविदेशKim Jong Un की इस अजीबोगरीब मांग ने मचाई सनसनी, जाने ह्यूमन...

Kim Jong Un की इस अजीबोगरीब मांग ने मचाई सनसनी, जाने ह्यूमन वेस्ट की North Korea में क्यों हो रही काला बाजारी

Date:

Related stories

तानाशाह Kim Jong Un पर भारी पड़ी उनकी ये आदत, अब रात को नहीं आती नींद, ऐसी हो गई है हालत

Kim Jong Un: नॉथ कोरिया के शासक किम जोंग उन इन दिनों अपनी एक बीमारी के चलते काफी परेशान हैं। इस बीमारी की वजह है उनकी दो आदतें।

सनकी तानाशाह Kim Jong Un का अजब-गजब फरमान, गायब हुई गोलियां तो पूरे शहर में लगा दिया अनिश्चितकालीन लॉकडाउन

Kim Jong Un: दुनियाभर में अपनी तानाशाही के लिए मशहूर किम जोंग उन ने पूरे शहर में लॉकडाउन लगाने का सनकीभरा आदेश जारी कर दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला।

Kim Jong Un: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह Kim Jong Un लगातार अपनी हरकतों को लेकर चर्चाओं में बने रहते है। इसी बीच किम जोंग उन की एक अजीबोगरीब मांग ने सनसनी मचाई दी है। दरअसल तानाशाह ने North Korea के व्यस्कों को 1100 पाउंड यानि करीब 500 किलों मल दान देने के लिए कहा कि और अगर ऐसा कोई नहीं करता है तो इसके लेकर सजा की भी प्रावधान भी है। इसी बीच उत्तर कोरिया में ह्यूमन वेस्ट की कालाबाजारी शुरू हो गई है, लोग पब्लिक सौचालय से ज्यादा पैसे देकर इसे खरीद रहे है।

ह्यूमन वेस्ट की North Korea में क्यों हो रही काला बाजारी

बता दें कि Kim Jong Un एक आदेश जारी करते हुए लोगों को 1100 पाउंड यानि करीब 500 किलों मल दान देने के लिए कहा है। वहीं हालांकि एक साल में एक व्यक्ति 312 पाउंड यानि तकरीबन 141 किलों ही मल ही अपने शरीर से बाहर से निकाल सकते है, जो तानाशाह के फरमान से काफी कम है। जानकारी के मुताबिक वहां पर मल की कालाबाजारी शुरू हो गई है। व्यापारी इसे बेचकर खूब पैसा कमा रहे है। इसके अलावा आम लोग बाथरूमों और एक-दूसरे के घरों से चुराने का सहारा ले रहे है। यहां तक की मल प्राप्त करने के लिए दो लोग कुल्हाड़ियों और फावड़ियों से एक-दूसरे से लड़ रहे थे और गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Kim Jong Un अजीबोगरीब फैसले से मची सनसनी

गौरतलब है कि बता दें कि उत्तर कोरिया के तानाशाह Kim Jong Un द्वारा मानव अपशिष्ट को उर्वरक बनाने के आदेश के बाद चीजें वास्तव में निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा स्कूल पढ़ रहे बच्चों को भी मल देना अनिवार्य है। वहीं कोई व्यस्क 500 किलों मल नहीं दे पाएगा तो सरकार द्वारा सजा का प्रावधान है, जिसके बाद स्थिति और भयावह हो गई है। लोग ह्यूमन इक्ट्ठा करने के लिए आपस में लड़ रहे है। वहीं एक हाई स्कूल छात्र को सार्वजनिक शौचालय में तलाशी लेते हुए पकड़ा गया।

Latest stories