Maha Kumbh in Pakistan: हरचंद राम ब्लॉग नामक यूट्यूब चैनल से जारी एक वीडियो ने दुनिया में सनसनी मचा दी है। ये वीडियो पाकिस्तान में आयोजित महाकुंभ 2025 मेला से जुड़ा है। हालांकि, इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या वाकई में महाकुंभ का आयोजन पाकिस्तान में हुआ है? Maha Kumbh in Pakistan कहीं भ्रम का विषय तो नहीं? कहीं महाकुंभ इन पाकिस्तान को लेकर किसी तरह की अफवाह तो नही फैलाई जा रही? तो आइए हम आपको इस पूरे मामले की सच्चाई बताते हैं। इस लेख के माध्यम से ये भी बताएंगे कि प्रयागराज महाकुंभ में भव्यता की गूंज कहां-कहां तक फैल रही है।
Maha Kumbh in Pakistan ‘ऊं नम: शिवाय’ की ध्वनि से गूंज उठा परिसर
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की भव्य महिमा दुनिया में प्रसारित हो रही है। इसी कड़ी में Pakistan से भी एक वीडियो सामने आया है। Video में पाकिस्तान के रहीमयार खान जिले में लोगों को स्नान करते और भजन गायन करते देखा जा सकता है। इस दौरान लोग ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जप भी कर रहे हैं। भगवान शंकर की अराधना करते हुए श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे इस मंत्र के जप से पूरा परिसर गूंज रहा है। पाकिस्तान में आयोजित Maha Kumbh मेला में पहुंचे हिंदुओं का कहना है कि के “हम प्रयागराज नहीं जा सकते, इसलिए यहीं अपना महाकुंभ मना लिया। हमने गंगाजल को स्थानीय पानी में मिलाकर लोगों को स्नान कराया है। ये जल भी हमारे लिए पवित्र गंगा जल से कम नहीं है। हरचंद राम ब्लॉग के यूट्यूब चैनल से जारी वीडियो को देख एक पल तो यकीन करना मुश्किल हो रहा है।
पाकिस्तानी हिंदुओं का आस्था भाव देख जमकर हो रही प्रशंसा
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान में आयोजित Maha Kumbh की चर्चा हो रही है। पाकिस्तानी हिंदुओं का आस्था भाव देख यूजर्स जमकर उनकी सराहना कर रहे हैं। हरचंद राम ब्लॉग के यूट्यूब चैनल पर कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं का अंबार लगा है। लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और पाकिस्तानी हिंदुओं के आस्था भाव की प्रशंसा कर रहे हैं। कमेंट में भर-भरकर उन हिंदुओं की सराहना हो रही है जो एक कुंड में स्नान कर ‘महाकुंभ स्नान’ जैसे पुण्य पाने की लालसा रखते हैं। Video में श्रद्धालुओं के भीतर उत्साह भाव भी देखा जा सकता है जो काबिले तारीफ है।