Muhammad Yunus: मीठे जहर की तरह धीरे-धीरे असरदार साबित होना कोई बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद युनूस से सीखे। कट्टरपंथी युनूस ने अपना असली चेहरा दिखाते हुए भारत के पूर्वोत्तर के कई हिस्सों को बांग्लादेश का हिस्सा दर्शाया है। पाकिस्तानी जनरल साहिर शमशाद मिर्जा की ढ़ाका यात्रा पर उन्हें एक नक्शा भेंट किया गया। इस नक्शे में साफ तौर पर मुहम्मद युनूस की गंदी नजर सामने आ गई।
नक्शा पॉलिटिक्स खेल रहे पाकिस्तान-बांग्लादेश की सांठ-गांठ भी इसके साथ ही उजागर हो गई है। ये ऐसा वाकया है जो हर भारतीयों का खून खौला सकता है। धीरे-धीरे मुहम्मद युनूस ने अपनी हकीकत व्यक्त करते हुए अंतत: ये दर्शा ही दिया कि वे भारत पर कैसी नजर रखे हुए हैं। हालांकि, भारत भी कट्टरपंथी युनूस के रग-रग से वाकिफ है और ढ़ाका के साथ इस्लामाबाद को सबक सिखाने को तैयार है।
पूर्वोत्तर पर कट्टरपंथी Muhammad Yunus की गंदी नजर!
ये लगभग जगजाहिर है कि बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के प्रमुख अब पूरी तरह से कट्टरपंथ की मार्ग पकड़ चुके हैं। इसी क्रम में आज एक तस्वीर सामने आई है जो पूर्वोत्तर पर मुहम्मद युनूस की गंदी नजर को साफ तौर पर दर्शाती है। कट्टरपंथी युनूस ने ढ़ाका में पाकिस्तानी जनरल साहिर शमशाद मिर्जा से भेंट कर उन्हें एक नक्शा सौंपा है। उस नक्शे में भारत के पूर्वोत्तर में स्थित राज्यों को बांग्लादेश का हिस्सा बताया गया है।
चिकन नेक पर कई दफा आक्रामक बयानबाजी कर चुकी बांग्लादेशी हुकूमत की ये कुकृत्य पूर्वोत्तर पर उसकी गंदी नजर का प्रमाण है। इससे पूर्व भी युनूस के एक सहयोगी नाहिद इस्लाम ने बंगाल, त्रिपुरा और असम के कुछ हिस्सों को बांग्लादेश का हिस्सा बताते हुए नक्शा जारी किया था। ये दर्शाता है कि बांग्लादेशी अंतरिम सरकार पूर्वोत्तर पर क्या रुख रखती है।
भारत के प्रति बांग्लादेश-पाकिस्तान की सांठ-गांठ उजागर!
भारत के दो पड़ोसियों का रुख अब अच्छी तरह से उजागर हो चुका है। ये जगजाहिर है कि कैसे पाकिस्तान हर समय भारत को नुकसान पहुंचाने की दिशा में काम करता है। ये अलग बात है कि पाकिस्तानी हुकूमत कभी अपने मंसूबे पूरा नहीं कर पाती है और हर बार उसे मुंह की खानी पड़ती है। वहीं बांग्लादेश में भी तख्तापलट के बाद मुहम्मद युनूस ने रुख बदल लिया है। आलम ये है कि जो बांग्लादेश कभी भारत का करीबी हुआ करता था, उसका झुकाव पाकिस्तान की ओर हो गया है।
इस बदले समीकरण ने भारत के खिलाफ बांग्लादेश और पाकिस्तान को सांठ-गांठ को उजागर कर दिया है। आलम ये है कि दोनों मुल्क खुलकर नापाक मंसूबे पाल रहे हैं और दुनिया को प्रदर्शित कर रहे हैं। बांग्लादेश द्वारा गलत नक्शा पेश करना भी उसी कुटनीति का हिस्सा है। हालांकि, भारत भी पूरी तरह से तैयार बैठा है और ये तय है कि यदि पड़ोसियों की ओर से कोई अनियमितता हुई, तो दुश्मनों को तगड़ा सबक मिलेगा।






