Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंDonald Trump: ताजपोशी से पहले क्या नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति पर गिरेगी गाज?...

Donald Trump: ताजपोशी से पहले क्या नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति पर गिरेगी गाज? Joe Biden के कमबैक पर क्यों छिड़ी चर्चा?

Date:

Related stories

Donald Trump: चर्चित हश मनी केस एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। हश मनी केस का सीधा ताल्लुकात अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से है। चर्चा है कि Hush Money Case मामले में ट्रंप की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ये सारी चर्चाएं नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति की ताजपोशी से कुछ दिनों पहले ही की जा रही हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या Joe Biden कमबैक करेंगे? क्या Donald Trump को हश मनी केस मामले में जेल होगी? इन तमाम सवालों के जवाब और तरह-तरह की कयासबाजी से जुड़ा तथ्य बताने की कोशिश की जाएगी, ताकि आप America में जारी इस सियासी उठापटक के बारे में आसानी से समझ सकें।

क्या ताजपोशी से पहले नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump पर गिरेगी गाज?

नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म है। दरअसल, अमेरिकी कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि 10 जनवरी को हश मनी केस में सजा का ऐलान होगा। इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति वर्चुल माध्यम से कोर्ट में कार्यवाही में सरीक करेंगे। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जहां एक ओर 20 जनवरी को Donald Trump का शपथ ग्रहण होने वाले हैं। वहीं उससे महज 10 दिन पहले 10 जनवरी को अमेरिकी कोर्ट ट्रंप को क्या सजा सुनाएगा।

अमेरिकी कोर्ट की ओर से ट्रंप की सजा को लेकर तय की गई तारिख के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। जैसे कि क्या डोनाल्ड ट्रंप को जेल होगी? क्या उनकी ताजपोशी प्रभावित होगी? इस तरह के सवालों का जवाब बता जज जुआन मैनुअल मर्चेन ने दे दिया है। उन्होंने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया है कि Donald Trump को न तो जेल होगी और न ही उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे में ये आसार जताए जा रहे हैं कि ट्रंप की ताजपोशी प्रभावित नहीं होगी और 20 जनवरी को ही वे अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच Joe Biden के कमबैक की अटकलें तेज!

वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कमबैक की अटकलें तेज हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यूजर्स बाइडेन के कमबैक की बातें कर रहे हैं। हालांकि, ये ऐसे यूजर्स हैं जिन्हें हश मनी केस या इससे जुड़ी जानकारियां नही हैं। न्यूयॉर्क के जज जुआन मैनुअल मर्चेन की ओर से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि Donald Trump को न तो जेल होगी और न ही उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे में ये स्पष्ट है कि Joe Biden जल्द ही वर्तमान से पूर्व राष्ट्रपति हो जाएंगे और America की सत्ता में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि हश मनी केस वर्ष 2016 से जुड़ा एक मामला है। इस दौरान अमेरिकी Donald Trump के कार्यकाल में एडल्ट फिल्मों की स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने उनके साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने की धमकी दी थी। ट्रंप पर आरोप लगे थे कि उन्होंने स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप्पी साधे रखने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर दिए थे। अमेरिकी कोर्ट ने इसी हश मनी केस में डोनाल्ड ट्रंप को दोषी बताया और अब 10 जनवरी को सजा का ऐलान करेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories