सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरें'अमेरिका के पास भारत के रूप में एक दोस्त..'अमेरिका की पूर्व राजदूत...

‘अमेरिका के पास भारत के रूप में एक दोस्त..’अमेरिका की पूर्व राजदूत Nikki Haley के बयान से सनसनी; चीन को लेकर कह दी बड़ी बात; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Nikki Haley का प्रेसिडेंट Biden पर बड़ा हमला, China को बताया ‘वो’ वाला दुश्मन

निक्की हैली ने राष्ट्रपति जो बाइडन पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि चीन अमेरिका का अब तक का सबसे अनुशासित दुश्मन है। हमने दुनिया को कोविड जैसी महामारी से लेकर जासूसी गुब्बारे जैसे दुस्साहस के लिए चीन को कभी जिम्मेदार नहीं ठहराया और इस सरकार ने हमारी विदेश नीति को इतना लाचार बना डाला कि राष्ट्रपति ने चीन को बिना सजा दिए ही छोड़ देने जैसी शर्मिंदगी देश पर थोप दी।

Nikki Haley: भारत और अमेरिका के बीच रिश्तें लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे है। मालूम हो कि डोनाल्ड ट्रंप से भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया गया है। हालांकि भारत भी अब अमेरिका को उसी के भाषा में जवाब दे रहा है। दरअसल ये पूरा मामला इसलिए बिगड़ा है क्योंंकि Donald Trump भारत को रूस से तेल खरीदने के लिए मना कर रहे है। इसी बीच अमेरिका की पूर्व राजदूत और रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने अमेरिका और भारत को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने सनसनी मचा दी है। इसके अलावा निक्की हेली ने चीन की भी जिक्र किया है।

अमेरिका के पास भारत के रूप में एक दोस्त होना जरूरी है – Nikki Haley

अमेरिका की पूर्व राजदूत और रिपब्लिकन नेता Nikki Haley ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स हैंंडल पर लिखा कि “भारत को रूसी तेल पर ट्रंप की बात को गंभीरता से लेना चाहिए और व्हाइट हाउस के साथ मिलकर इसका समाधान निकालना चाहिए। जितनी जल्दी हो सके, उतना अच्छा है। दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच दशकों पुरानी दोस्ती और सद्भावना मौजूदा उथल-पुथल से उबरने का एक ठोस आधार प्रदान करती है।

व्यापारिक मतभेदों और रूसी तेल आयात जैसे मुद्दों को सुलझाने के लिए कठोर बातचीत की ज़रूरत है। लेकिन, हमें उस चीज़ को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए जो सबसे ज़्यादा मायने रखती है: हमारे साझा लक्ष्य। चीन का सामना करने के लिए, अमेरिका के पास भारत के रूप में एक दोस्त होना ज़रूरी है”।

भारत का Donald Trump को कड़ा संदेश

बता देंं कि Donald Trump भारत पर लगातार प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे है। 50 प्रतिशत टैरिफ के बाद भी ट्रंप लगातार भारत को धमकी दे रहे है। हालांकि भारत ने साफ कह दिया है कि वह अपनी हितों की रक्षा करना बखूबी जानता है। बीते दिन विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को साफ किया कि भारत-अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते पर बातचीत में भारत अपनी शर्तों से पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार किसानों और छोटे उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी कीमत पर खड़ी रहेगी और किसी भी तरह का समझौता उनके नुकसान पर नहीं होगा।

Latest stories