Home ख़ास खबरें मुद्दा ईरान और भिड़ गए दो अमेरिकी! परमाणु हथियार पर प्रेसिडेंट ट्रंप-Tulsi...

मुद्दा ईरान और भिड़ गए दो अमेरिकी! परमाणु हथियार पर प्रेसिडेंट ट्रंप-Tulsi Gabbard आमने-सामने, फजीहत के बाद खुफिया प्रमुख की सफाई

दो अमेरिकी सत्ताधीश ईरानी परमाणु हथियार से जुड़े मुद्दे को लेकर आमने-सामने हैं। यहां बात प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और खुफिया निदेशक Tulsi Gabbard की हो रही है। ईरानी परमाणु मुद्दे पर बोलकर बुरा फंसी खुफिया निदेशक ने अब भारी फजीहत के बाद सफाई पेश की है।

Tulsi Gabbard
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Tulsi Gabbard: अमेरिकी सत्ताधीश एक मुद्दे को लेकर आमने-सामने हैं और सुर्खियों का बाजार गर्म हो रहा है। यहां बात प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के संदर्भ में हो रही है। दरअसल, भारी फजीहत के बाद तुलसी गबार्ड की सफाई सामने आई है जिसमें उन्होंने ईरानी परमाणु हथियार पर अपना पक्ष स्पष्ट किया है। प्रेसिडेंट ट्रंप की बातों से सहमति व्यक्त करते हुए Tulsi Gabbard ने कहा है कि बेईमान मीडिया जानबूझकर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही थी जिसके कारण ट्रंप से उनका विवाद जोड़ा जा रहा था। मालूम हो कि इससे पूर्व Donald Trump ने ईरान के परमाणु हथियार रखने वाले मुद्दे पर तुलसी गबार्ड को गलत ठहराया था।

भारी फजीहत के बाद खुफिया निदेशक Tulsi Gabbard ने जारी की सफाई!

मीडिया से बात करते हुए खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने अपने हिस्से का पक्ष रखा और सफाई जारी की है। प्रेसिडेंट ट्रंप से तकरार से जुड़े मुद्दे पर वार्ता करते हुए Tulsi Gabbard ने कहा कि “बेईमान मीडिया जानबूझकर मेरी गवाही को संदर्भ से बाहर ले जा रहा है और विभाजन पैदा करने के तरीके के रूप में फर्जी खबरें फैला रहा है। अमेरिका के पास खुफिया जानकारी है कि ईरान इस बिंदु पर है कि अगर वे असेंबली को अंतिम रूप देने का फैसला करते हैं, तो वे कुछ हफ़्तों या महीनों के भीतर परमाणु हथियार बना सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने स्पष्ट किया है कि ऐसा नहीं हो सकता है, और मैं इससे सहमत हूँ।” इससे पूर्व Tulsi Gabbard का बयान सुर्खियों में था जिसमें उन्होंने कहा था ईरान ने परमाणु हथियार बनाने का फैसला नहीं लिया है। इसको लेकर प्रेसिडेंट Donald Trump और गबार्ड आमने-सामने थे।

ईरानी परमाणु हथियार से जुड़े मुद्दे पर प्रेसिडेंट ट्रंप और तुलसी गबार्ड आमने-सामने!

फ्लैशबैक में जाएं तो मार्च 2025 में तुलसी गबार्ड द्वारा दिया एक बयान सामने आता है। तब खुफिया निदेशक ने अमेरिकी सांसदों को बताया था कि ईरान ने परमाणु हथियार बनाने का कोई फैसला नहीं लिया है। ये दावा खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर किया गया था। वहीं प्रेसिडेंट ट्रंप Tulsi Gabbard से उलट दावा करते हुए बार-बार ईरान को परमाणु हथियार से जुड़े मुद्दे पर चेतावनी दे रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने न्यू जर्सी में मीडिया से बात करते हुए तुलसी गबार्ड और अपनी खुफिया एजेंसी को गलत बताया है। प्रेसिडेंट Donald Trump ने खुले तौर पर कहा कि मेरी खुफिया एजेंसी इस मामले में गलत थी। अमेरिकी प्रेसिडेंट के इसी बयान के बाद ईरानी परमाणु हथियार मुद्दे पर Tulsi Gabbard सामने आईं और चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ। हालांकि, अब इस मामले में अमेरिकी खुफिया निदेशक की सफाई सामने आ गई है।

Exit mobile version