Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंOperation Sindoor: अपनो की लाशें देख खून के आंसू रोया आतंकी Masood...

Operation Sindoor: अपनो की लाशें देख खून के आंसू रोया आतंकी Masood Azhar; एयरस्ट्राइक में मारे गए परिवार के 10 सदस्य; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान को सबक सीखाते हुए 6-7 मई की रात को करीब 1.05 मिनट से 1.30 बजे के बीच पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। इसी बीच आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख Masood Azhar के 10 लोग और 4 करीबी लोगों के हमले में मारे जाने की खबर है। बता दें कि बीते दिन कई ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक की थी, जिसमे बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जानें की खबर है। हालांकि आतंकी मसूद अजहर कई मासूमो की जान ले चुका है।

Operation Sindoor के बाद लाशें देख खून के आंसू रोया आतंकी Masood Azhar

गौरतलब है कि मासूमों की जान लेने वाला आतंकवादी Masood Azhar अपने की लाशों को देखकर खून कर आंसू रहो रहा है। Operation Sindoor के तहत बड़ी संंख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है। जिसमे करीब 14 लोग अजहर के करीबी थे। वहीं Aditya Raj Kaul नाम के एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया है,

जिसमे लिखा है कि “जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मसूद अजहर ने बयान जारी कर दावा किया है कि बहावलपुर में भारत के हवाई हमलों में उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया था कि उसके घर में 14 लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान के बहावलपुर में शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा”। वहीं एक्सपर्ट द्वारा कहा यह भी जा रहा है कि अब अगला नंबर Masood Azhar का हो सकते है।

कौन है Masood Azhar?

कुख्यात आतंकवादी और संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया Masood Azhar को भारत के खिलाफ कई बार आग उगलते देख गया है। मसूद को साल 1994 में जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था। लेकिन इसी साल इंडियन एयरलाइंस की उड़ान IC-814 को हाईजैक कर लिया गया। इसके बदले मसूद को छोड़ दिया गया था। इसके अलावा भी कई आतंकी हमले में मसूद अजहर का नाम आता रहा है। वहीं अब कही न कही अजहर को यह महसूस होगा कि बेगुनाओं को मारने की असली सजा क्या होगी।

Latest stories