बुधवार, अप्रैल 24, 2024
होमख़ास खबरेंAkhand Bharat Pakistan: नई संसद में 'अखंड भारत' के नक्शे पर आग...

Akhand Bharat Pakistan: नई संसद में ‘अखंड भारत’ के नक्शे पर आग बबूला हुआ पाकिस्तान, जानें क्या कुछ कहा

Date:

Related stories

Ayodhya Ram Mandir: यहां Pran Pratishtha, पर Pakistan के इस राम मंदिर में हिंदुओं को नहीं है पूजा की अनुमति

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह में प्रभु रामलला के प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इसके लिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है जिसके तहत शास्त्रीय परंपराओं का पालन कर विधि-विधान से अनुष्ठान आरंभ किया जा चुका है।

क्या आतंकी हाफिज सईद को भारत लाने की है तैयारी? प्रत्यर्पण को लेकर विदेश मंत्रालय ने कही ये अहम बात

Hafiz Saeed: खूंखार आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख और 2008 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को लेकर एक बार फिर सुर्खियां बननी शुरू हो चुकी है।

Article 370: कश्मीर मुद्दे में SC के फैसले पर बौखलाया पाकिस्तान, पूर्व PM शहबाज शरीफ ने लगाया पक्षपात का आरोप

Article 370: भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन कश्मीर के अनुच्छेद 370 से जुड़ा महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। इसके तहत कोर्ट ने भारत सरकार के अनुच्छेद 370 निरस्त करने वाले फैसले को सही ठहराया।

‘विदेश में अपने नागरिकों को निशाना बनाना हमारी नीति नहीं’, शहजाद अकबर पर हुए हमले को लेकर कुछ यूं भड़की मुमताज जहरा

Pakistan News: पाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व पीएम इमरान खान के विशेष सहायक रहे मिर्जा शहजाद अकबर पर हुए हमले को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

Akhand Bharat Pakistan: भारत की नई संसद में ‘अखंड भारत’ का नक्‍शा देखकर पड़ोसी देश आगबबूला हो गया है। पहले नेपाल और अब पाकिस्‍तान ने ‘अखंड भारत’ के नक्शे को लेकर ऐतराज जताया है। पाकिस्‍तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि ‘इंडियन पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग में दर्शाये गए कथित ‘अखंड भारत’ में पाकिस्‍तान और अन्‍य पड़ोसी देशों के इलाके को भी दिखाया गया है। ये बदनीयती है, जो इंडिया की विस्‍तारवादी मानसिकता को उजागर करती है।’

‘अखंड भारत’ के नक्शे से चिंतित पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान की ओर से कहा गया कि वे इंडियन पार्लियामेंट में दिखाए गए उस म्यूरल आर्ट से चिंतित हैं, जिसे वहां BJP के लीडर ‘अखंड भारत’ बता रहे हैं। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘अखंड भारत’ का दावा इंडिया वालों की विस्‍तारवादी मानसिकता का दिखावा है जो न केवल उसके पड़ोसी देशों, बल्कि धार्मिक अल्‍पसंख्‍यकों की विचारधारा और संस्‍कृति को भी दबाना चाहती है।’

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: सामने आई बृजभूषण के खिलाफ FIR की जानकारी, सेक्सुअल फेवर, छेड़छाड़ जैसे 10 आरोप, कई धाराओं में दर्ज है केस

विस्‍तारवादी मानसिकता का प्रतीक बताया

पाक विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मुमताज जहरा बलोच ने इस नक्शे को विस्‍तारवादी मानसिकता का प्रतीक बताते हुए कहा, ‘हम आग्रह करते हैं कि इंडिया विस्‍तारवादी विचारधारा से दूर रहे और शांतिपूर्ण तरीके से अपने पड़ोसी देशों के साथ विवादों का निपटारा करने के लिए आगे आए।’

नेपाल ने भी जताया ऐतराज

पाकिस्‍तान ही नहीं नेपाल ने भी इस नक्शे पर ऐतराज जताया है। नेपाल के पूर्व पीएम बाबूराम भट्‌टराई ने नक्शे पर सवाल उठाते कहा कि भारत अपनी मंशा जाहिर करे और हमें स्पष्टीकरण भेजे। वहीं, नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली कहा- भारत जैसा देश जो खुद को एक प्राचीन और स्‍थापित मुल्‍क के रूप में देखता है और लोकतंत्र के एक मॉडल के रूप में नेपाली क्षेत्रों को अपने नक्शे में रखता है और नक्शे को संसद में लटकाता है, ये उचित नहीं माना जा सकता। मैं कहूंगा कि हमारे पीएम प्रचंड अपने भारत दौरे के दौरान भारत से इस पर स्पष्टीकरण मांगे।”

क्या है मामला ?

बता दें कि भारतीय संसद की नई इमरात में ‘अखंड भारत’ म्यूरल में प्राचीन भारत का नक्शा दिखाया गया है, जिस पर भारतीय राज्यों के नाम लिखे हुए हैं। इस म्यूरल आर्ट में मुख्य रूप से वर्तमान का अफगानिस्तान, पाकिस्तान, मालदीव, श्रीलंका, म्यांमार, बांग्लादेश और भारत को एक साथ देखा जा सकता है। जिसके उत्तरी हिस्‍से में मानसहरी तक्षशिला से लेकर, नॉर्थ वेस्ट में पुरुषपुर और नॉर्थ ईस्ट में कामरूप तक के क्षेत्र नजर आ रहे हैं।

इसे BJP के नेता ‘अखंड भारत’ बता रहे हैं। भारत के प्राचीन इतिहास पर नजर डालें तो ये नक्‍शा गलत नहीं है। क्‍योंकि, पहले पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, मालदीव, म्यांमार और अफगानिस्तान नाम के देश थे ही नहीं। इनकी स्‍थापना पिछले 1 हजार साल के भीतर हुई है और, पाकिस्‍तान-बांग्‍लादेश के गठन को तो 100 साल भी नहीं हुए हैं।

ये भी पढ़ें: अडानी पर पूछा सवाल इसलिए गई सांसदी, अमेरिका में बोले Rahul Gandhi, PM मोदी पर भी साधा निशाना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories