Thursday, May 1, 2025
HomeविदेशPakistan Bomb Attack: आतंकवाद का फल आतंकवाद! ताबड़तोड़ बम विस्फोट से थर्राया...

Pakistan Bomb Attack: आतंकवाद का फल आतंकवाद! ताबड़तोड़ बम विस्फोट से थर्राया पाकिस्तान, आतंकी हमले से वजीरिस्तान में आया भूकंप, मस्जिद तबाह

Date:

Related stories

Pakistan Bomb Attack: पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में हुए शक्तिशाली विस्फोट में दो बच्चों समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तानी मीडिया चैनलों ने पुष्टि की है कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, स्थानीय अधिकारी अभी तक यह पता नहीं लगा पाए हैं कि इस Pakistan Bomb Attack के पीछे कौन था। यह घटना अफगानिस्तान से लगे पाकिस्तान के अस्थिर सीमा क्षेत्र में हुई।

Pakistan Bomb Attack: मस्जिद में बम विस्फोट

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट ने स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया कि यह आईईडी बम धमाका आज दोपहर करीब 1:45 बजे हुआ। जिसके बाद जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “यह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस धमाका था। जिसे आजम वारसाक बाईपास रोड पर स्थित मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद के चबूतरे में छिपाकर रखा गया था। इस Pakistan Bomb Attack में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके साथ तीन अन्य लोगों रहमानुल्लाह, मुल्ला नूर और शाह बेहरान को भी मामूली चोटें आई हैं।”

द खुरासान डायरी ने एक्स हैंडल से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, “शुक्रवार की नमाज के दौरान लोअर साउथ वजीरिस्तान के आजम वारसाक में एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ, जिसमें पाकिस्तान के धार्मिक-राजनीतिक विंग, जमीयत उलेमा-इस्लाम-फजल के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम और अन्य घायल हो गए: पुलिस।”

Pakistan Bomb Attack: अपने ही बोये आतंक के बीज से दहला पाकिस्तान

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया गया है कि हमलावरों ने मस्जिद के अंदर उस समय धमाका किया जब लोग नमाज़ के लिए इकट्ठा हो रहे थे। इससे काफी अफरातफरी और तबाही मची है। सूचना मिलते ही बचाव दल और सुरक्षा बल मौके पर पहुँच गए और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करते नज़र आए। स्थानीय अधिकारियों ने हमले की जाँच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में दो हफ़्ते के भीतर मस्जिदों पर हुआ यह दूसरा हमला है। जिसने शहबाज शरीफ के देश की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। 28 फरवरी को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले में एक मस्जिद के अंदर आत्मघाती Bomb Attack हुए थे। इन धमाकों में कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके बाद बलूचिस्तान प्रांत में Zafar Express Hijack की घटना हुई। कुल मिलाकर पाकिस्तान अब आतंकवादियों के साये में जीने को मजबूर है।

ये भी पढ़ें: Shahjahanpur News: होली जुलूस में बवाल; बचाओ-भागो… और दौड़ पड़े लोग; अचानक कहां से आया था उपद्रवियों का हुजूम और पत्थर?

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories