Home ख़ास खबरें सरेआम एक्सपोज हो गए PM शहबाज, Asim Munir! पहलगाम हमले से जुड़े...

सरेआम एक्सपोज हो गए PM शहबाज, Asim Munir! पहलगाम हमले से जुड़े ISI और लश्कर-ए-तैयबा के तार, हैरानी में डाल रहा नया खुलासा

लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तानी ISI से Pahalgam Terror Attack के तार जुड़ रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए गए दावे के मुताबिक दोनों ने मिलकर पहलगाम आतंकी हमले की साजिश रची थी। इस खुलासे के बाद पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर एक्सपोज हो गए हैं।

Pahalgam Terror Attack
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Pahalgam Terror Attack: नए खुलासे पाकिस्तान को नए सिरे से एक्सपोज कर रहे हैं। पहलगाम टेरर अटैक से जुड़ा एक और दावा सामने आया है जिसने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और जनरल आसिम मुनीर को एक्सपोज कर दिया है। दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले में पाकिस्तानी ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की सांठगाठ होने का दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक Pahalgam Terror Attack की साजिश आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा ने मिलकर रची थी। लश्कर-ए कमांडर साजिद जट्ट के निर्देश पर आतंकी सुलेमान ने कश्मीर की धरती को लाल करने का काम किया था। आतंकी हमले पर हुआ ये नया खुलासा लोगों को हैरानी में डाल रहा है।

Pahalgam Terror Attack से जुड़े ISI और लश्कर-ए-तैयबा के तार!

सरकारी एजेंसी जब आतंकी हमलों को अंजाम देने में लग जाए, तो मुल्क की बर्बाद स्थिति को समझा जा सकता है। ऐसा ही पाकिस्तान में हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान सरकार के नियंत्रण वाली ISI ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ सांठगाठ कर पहलगाम टेरर अटैक को अंजाम दिया था। इसका खुलासा सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किया गया है। आईएसआई ने लश्कर-ए-तैयबा कमांडर साजिद जट्ट को ये सुनिश्चित करने को कहा था कि Pahalgam Terror Attack में केवल विदेशी आतंकियों को ही तैनात किया जाए। कश्मीर की धरती को खून से लाल करने के लिए गोपनीयता के साथ किसी भी स्थानीय आतंकी को इसकी भनक नहीं दी गई। नए खुलासे के तहत ये साफ हो गया है कि पाकिस्तान सरकार की नियंत्रण वाली ISI आतंकी संगठनों से कम नहीं है और वे आपस में मिल-जुलकर भारत के खिलाफ षडयंत्र रचने से जरा भी नहीं चुकते।

सरेआम एक्सपोज हो गए PM शहबाज और जनरल Asim Munir!

दुनिया के सामने चीख-चीखकर ये कहना कि भारत हमें मोहरा बना रहा है, ये पीएम शहबाज और आसिम मुनीर की फितरत हो गई थी। याद कीजिए कैसे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए कत्लेआम के बाद पाकिस्तान अपनी बचाव कर रहा था। फिर 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर की खबर सुनकर पाकिस्तान बिलबिलाने लगा और घूम-घूमकर इसे अपने खिलाफ साजिश बताने लगा। हालांकि, अब Pahalgam Terror Attack पर सुरक्षा एजेंसियों के दावे ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर को एक्सपोज कर दिया है। रिपोर्ट साफ तौर पर दर्शाती है कि पाकिस्तान सरकार के नियंत्रण वाली ISI आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की दूसरी ब्रांच है। नई रिपोर्ट पाकिस्तान सरकार और आतंकी संगठन की सांठगाठ का पोल खोलती है और पड़ोसी मुल्क के आतंक के सरगना होने के दावे को मजबूत करती है।

Exit mobile version