Khawaja Asif: सियालकोट में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम थे। सड़कों पर पुलिस के जवानों की तैनाती थी। इसी बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का काफिला प्रोटोकॉल के साथ पहुंचे और कथित रूर से पिज़्ज़ा हट ब्रांडेड आउटलेट का उद्घाटन किया। इस दौरान माहौल गुलजार था, मंत्री ख्वाजा आसिफ मुस्कुराते चेहरे के साथ रिबन कटिंग करते हुए फोटो खिंचवा कर निकल गए।
हालांकि, इन सब पर पानी फिर गया और पता चला कि ख्वाजा आसिफ ने जिस पिज़्ज़ा हट का उद्घाटन किया है वो फर्जी है। फिर क्या, मुल्क में थू-थू का दौर शुरू हुआ और पाकिस्तान की भद्द पिटने लगी। देखते ही देखते पिज़्ज़ा हट पाकिस्तान ने इसे अनधिकृत और फर्जी बताया जिससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। अब इसको लेकर ख्वाजा आसिफ की खूब फजीहत हो रही है।
फर्जी पिज़्ज़ा हट का उद्घाटन कर बैठे Khawaja Asif
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक वायरल वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। इसका संदर्भ पाकिस्तानी मंत्री ख्वाजा आसिफ से है। दरअसल, मंत्री आसिफ प्रतिष्ठित ब्रांडेड आउटलेट पिज़्ज़ा हट का उद्घाटन करने सियालकोट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गुलजार माहौल में रिबन काटा और मुस्कुराकर कैमरे से फोटो क्लिक कराई।
इसके बाद ख्वाजा आसिफ चलते बने। देखने से कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि मंत्री ख्वाजा आसिफ का ये कार्यक्रम आधिकारिक नहीं है। हालांकि, इसके ठीक पोल खुली और पाकिस्तानी पिज़्ज़ा हट ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि ख्वाजा आसिफ ने जिस आउटलेट का उद्घाटन किया है वो अनधिकृत और फर्जी है।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की करतूत से मुल्क की हुई थू-थू!
पीएम शहबाज शरीफ के करीबी माने जाने वाले ख्वाजा आसिफ पहले भी अपनी करतूत से मुल्क की थू-थू करा चुके हैं। हालांकि, वो अपनी आदत से बाज नहीं आए और फिर एक बार गाजे-बाजे के साथ फर्जी पिज़्ज़ा हट का उद्घाटन कर पाकिस्तान की बेइज्जती कराई है।
एक्सट्रा ऑर्डिनरी नामक इंस्टाग्राम हैंडल से जारी वायरल वीडियो में ख्वाजा आसिफ को पूरी प्रोटोकॉल के साथ सियालकोट में स्थित पिज़्ज़ा हट का उद्घाटन करते देखा जा सकता है। इस वायरल वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आते है प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है और यूजर्स ने मीम्स के साथ भूखे-नंगे पाकिस्तान की क्लास लगा दी। आलम ये है कि अब दुनिया भर में पड़ोसी मुल्क की फजीहत हो रही है और इसकी वजह सिर्फ और सिर्फ ख्वाजा आसिफ हैं।





