Rana Sanaullah: झूठ का पुलिंदा बनाकर वाहवाही बटोर रहे पड़ोसी मुल्क की पोल खुल गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत को करारा जवाब देने का भ्रम लेकर घूम रहे पाकिस्तानियों को उन्हीं के हुक्मरान ने सच से अवगत कराया है। राणा सनाउल्लाह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी सलाहकार बताए जा रहे हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आसिम मुनीर के मंसूबों पर पानी फेरते हुए Rana Sanaullah ने उस वक्त का जिक्र किया है जब भारत की ओर से नूर खान एयरबेस पर ब्रह्मोस मिसाइल दागी गई थी। PM शहबाज के स्पेशल असिस्टेंट सनाउल्लाह ने साफ तौर पर कहा है कि ब्रह्मोस अटैक के बाद पाकिस्तान के पास सोचने तक का समय नहीं था। राणा सनाउल्लाह ने बताया कि इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दखल से स्थिति सामान्य हुई जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।
PM शहबाज के करीबी Rana Sanaullah ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खोले अहम राज
पड़ोसी मुल्क दुनिया में घूमकर अपनी पीठ खुद ही थपथपा रहा है। झूठ के पुलिंदे के सहारे पाकिस्तान अपनी आवाम और दुनिया के बीच ये भ्रम फैलाने की पूरी कोशिश में है कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसने लड़ाई लड़ी। हालांकि, इस बीच PM शहबाज के करीबी राणा सनाउल्लाह ने बड़े राज से पर्दा उठाया है। सनाउल्लाह ने मुनीर सेना की बुजदिली की पोल खोलते हुए कहा कि “इंडिया ने जब नूर खान एयरबेस पर ब्रह्मोस मिसाइल दागे, तो PAK हुकूमत के पास सोचने को सिर्फ 30-35 सेकेंड थे। Rana Sanaullah आगे कहते हैं कि “अगर वहां किसी को गलतफहमी हो जाती, और इधर कोई एक्शन हो जाता और फिर इसी सूरत में वहां (भारत) एक्शन हो जाता, तो पूरी दुनिया एटमी जंग में चली जाती। जो तबाही होती उसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते।”
सीजफायर और अमेरिकी दखल का जिक्र करते हुए Rana Sanaullah ने कहा कि “परमाणु युद्ध की आशंका में डोनाल्ड ट्रंप ने अहम किरदार निभाया। अमेरिकी प्रेसिडेंट ने पूरी दुनिया को बड़े खतरे से बचाया है। यही वजह है कि पाकिस्तान सरकार या पीएम शहबाज शरीफ ने उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया है।” राणा सनाउल्लाह ने इशारों-इशारों में संकेत दिया कि पाकिस्तान ही संकट की स्थिति को भांपकर सीजफायर के लिए अमेरिका की शरण में पहुंचा था।
राणा सनाउल्लाह ने एक झटके में खोल दी आसिम मुनीर की पोल
दरअसल भ्रम का जाल बिछाते हुए आसिम मुनीर पाकिस्तान के साथ दुनिया में झूठा संदेश प्रसारित करने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान Asim Munir ने कई मंचों से भारत को माकूल जवाब देने की बात भी कही। हालांकि, उन्हीं के मुल्क से आने वाले PM शहबाज शरीफ के करीबी Rana Sanaullah ने राज से पर्दा उठाते हुए मुनीर की पोल खोल दी है। सनाउल्लाह ने नेशनल टीवी पर साक्षात्कार के दौरान बताया है कि कैसे भारतीय ब्रह्मोस अटैक के बाद पाकिस्तान डर से कांप गया था। ये दर्शाता है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कैसे भारतीय सेना ने दुश्मनों को शिकस्त दिया था। हालांकि, मुनीर और पीएम शहबाज झूठी कहानियां बनाकर बेचते रहे जिसका राज अब खुल गया है।