Home ख़ास खबरें ब्रह्मोस के आगे फीका पड़ा बेशकीमती पाकिस्तानी AWACS Aircraft! पूर्व वायुसेना चीफ...

ब्रह्मोस के आगे फीका पड़ा बेशकीमती पाकिस्तानी AWACS Aircraft! पूर्व वायुसेना चीफ ने बताया कैसे उड़े चिथड़े, कबूलनामा वायरल

आसमान धुंआ-धुंआ करने के साथ भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बेशकीमती AWACS Aircraft को भी ध्वस्त कर दिया था। इसकी तस्दीत खुद पाक के पूर्व वायुसेना चीफ ने ऑन कैमरा की है। पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया है कि भारतीय ब्रह्मोस मिसाइल के आगे एडब्ल्यूएसीएस एयरक्राफ्ट के चीथड़े उड़ गए थे।

0
AWACS Aircraft
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

AWACS Aircraft: पड़ोसी मुल्क से एक बड़ा कबूलनामा सामने आया है जिसने समूचे दुनिया में सनसनी फैला दी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार फर्जी नैरेटिव गढ़ रहे पाकिस्तान की एक और हकीकत सामने आ गई है। दरअसल, पाकिस्तान वायुसेना के पूर्व चीफ मसूद अख्तर ने ऑन कैमरा एक ऐसा कबूलनामा किया है, जो पड़ोसी मुल्क के गाल पर करारा तमाचा के समान है। मसूद अख्तर ने ऑन कैमरा बताया है कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी एडब्ल्यूएसीएस एयरक्राफ्ट के चीथड़े उड़े थे। पाकिस्तानी अफसर ने ब्रह्मोस का जिक्र किया है और बेशकीमती AWACS Aircraft के तबाह होने की पूरी कहानी बताई है। उन्होंने बताया है कि पलक झपकते ही ही भारतीय सेना ने भोलारी एअरबेस पर खड़े बेशकीमती एयरक्राफ्ट को तबाह कर दिया।

पूर्व वायुसेना चीफ ने देखा बेशकीमती पाकिस्तानी AWACS Aircraft की तबाही का मंजर!

फ्रंटलफोर्स के एक्स हैंडल से जारी वीडियो में पूर्व वायुसेना चीफ बड़ा कबूलनामा करते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान लाख कतराए, लेकिन मसूद अख्तर ने सच्चाई बयां कर दी है। उन्होंने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने लगातार चार ब्रह्मोस मिसाइल दागे थे। ब्रह्मोस मिसाइल सतह से सतह में मार करने वाली थी या हवा से सतह में मार करने वाली थी। मैं इस बात को लेकर पक्का नहीं हूं। इसी दौरान चौथी ब्रह्मोस मिसाइल भोलारी एअरबेस से टकरा गई और वहां खड़ा बेशकीमती एडब्ल्यूएसीएस एयरक्राफ्ट के चीथड़े उड़ गए।” मसूद अख्तर ने कहा कि “पाकिस्तानी पायलट AWACS Aircraft को सुरक्षित करने के लिए दौड़े, लेकिन ब्रह्मोस के प्रहार के सामने सब फीका पड़ा और हमारा बेशकीमती लड़ाकू विमान तबाह हो गया।”

मसूद अख्तर ने पाकिस्तान के मुंह पर ही जड़ा करारा तमाचा!

बेशर्मी के साथ पाकिस्तान ने इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, मुजफ्फराबाद से आ रही बर्बादी के मंजर को जैसे छिपाया था, ये पूरी दुनिया ने देखा। ये जगजाहिर है कि भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी लॉन्च पैड को तबाह किया था। AWACS Aircraft को तबाह करना भी उसी का हिस्सा था। हालांकि, बेशर्म पाकिस्तान चहुंओर खोखली शान दिखाता रहा और करारी हार के बावजूद जश्न मनाया। हालांकि, अब धीरे-धीरे कलई खुल रही है और पड़ोसी मुल्क के अफसर ने ही एडब्ल्यूएसीएस एयरक्राफ्ट के तबाही का मंजर साझा करते हुए समूचे पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है। पाकिस्तानी पूर्व वायुसेना प्रमुख का कबूलनामा सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ट्रेंडिंग टर्म बन गया है।

Exit mobile version