मंगलवार, सितम्बर 17, 2024
होमख़ास खबरेंPM Modi Singapore Visit: पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग...

PM Modi Singapore Visit: पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग ने सेमीकंडक्टर कंपनी का किया दौरा, स्वास्थ्य, AI समेत कई मुद्दों पर MoU साइन

Date:

Related stories

PM Narendra Modi के जन्मदिन पर उनकी 10 शीर्ष उपलब्धियां, जानें कैसे देश के कोने-कोने में पहुंचा पीएम का नाम?

PM Narendra Modi Birthday: आज 17 सितंबर के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित वडनगर में एक गुजराती परिवार में हुआ था।

Eid-e-Milad-un Nabi 2024 के मौके पर PM Modi का खास संदेश, राष्ट्रपति ने भी जारी की शुभकामना; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Eid-e-Milad-un Nabi 2024: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज इस्लाम धर्म का बेहद महत्वपूर्ण त्योहार 'ईद-ए-मिलाद-उन-नबी' मनाया जा रहा है। मान्यता है कि इस खास दिन पर ही इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था।

कुरुक्षेत्र में PM Modi ने फूंका चुनावी बिगुल! Congress पर करारा प्रहार, BJP के हैट्रिक को लेकर कही बड़ी बात

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता नजर आ रहा है।

PM Modi Singapore Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय के दौरे के तहत कल यानि 4 सितंबर को सिंगापुर (PM Modi Singapore Visit) पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि पीएम मोदी का आज सिंगापुर में दूसरा दिन है। इस दौरान पीएम मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के बीच प्रतिनिध स्तर की बैठक हुई। दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी हुए। वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग ने सेमीकंडक्टर कंपनी का दौरा किया।

पीएम मोदी ने दी जानकारी

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर कंपनी का दौरा करने की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी।

उन्होंने लिखा कि “सेमीकंडक्टर और प्रौद्योगिकी भारत-सिंगापुर सहयोग के महत्वपूर्ण पहलू हैं। यह भी एक ऐसा सेक्टर है जहां भारत अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है. आज, पीएम वोंग और मैंने एईएम होल्डिंग्स लिमिटेड का दौरा किया। हम इस क्षेत्र में एक साथ काम करने और अपने युवाओं को अधिक अवसर देने के लिए तत्पर हैं”।

भारत और सिंगापुर के बीच कई अहम मुद्दों पर हुए समझौते

भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सिंगापुर सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र साझेदारी के व्यापार और उद्योग मंत्रालय के बीच हुआ समझौता

●डिजिटल प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग पर भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सिंगापुर के डिजिटल विकास और सूचना मंत्रालय के बीच एमओयू साइन

●भारत के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और सिंगापुर के शिक्षा मंत्रालय के शैक्षिक सहयोग और कौशल विकास के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर।

●स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग पर भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच हुआ अहम समझौता(PM Modi Singapore Visit)।

AI, स्वास्थ्य समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र, “प्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग के साथ चर्चा आज भी जारी रही। हमारी बातचीत कौशल, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल, एआई और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी। हम दोनों व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर सहमत हुए”।

Latest stories