Tuesday, December 10, 2024
Homeख़ास खबरेंDonald Trump ने एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट Robert F Kennedy Jr को किया...

Donald Trump ने एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट Robert F Kennedy Jr को किया स्वास्थ्य सचिव नियुक्त, हेल्थ एक्सपर्ट्स क्यों उठा रहे सवाल

Date:

Related stories

गज़ब याराना अंदाज! Donald Trump और Joe Biden का AI Video देख हैरत में पड़े यूजर्स, बोले ‘Bromance’

Donald Trump AI Video: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन (Joe Biden)राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को भूल एक साथ जंगल में सैर-सपाटा कर रहे हैं। दोनों एक साथ घुड़सवारी कर रहे हैं।

Donald Trump की सधी चाल, पाक-चीन को झटका! Tulsi Gabbard, Michael Waltz और Vivek Ramaswamy की नियुक्ति से क्या बदलेगा समीकरण?

Donald Trump: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चुनावी जीत दर्ज करने के बाद एक के बाद एक सधी चाल चल रहे हैं। उनका हर निर्णय नाप-तौल कर लिए निर्णय के समान प्रतीत हो रहा है।

‘झकझोर कर रख देंगे,’ Donald Trump द्वारा DOGE में खुद को और Vivek Ramaswamy को नियुक्त किए जाने पर क्या बोल गए Elon Musk?

Donald Trump: अमेरिका में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता नजर आ रहा है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद अमेरिका की नितियों में एक के बाद एक परिवर्तन होने की खबर है।

Marco Rubio से लेकर Mike Waltz तक की नियुक्ति, क्या Donald Trump की पसंद भारत के लिए है सकारात्मक संकेत?

Donald Trump: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जीत के बाद लगातार सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने डेमोक्रेट्स के नीतियों से इतर अपने सरकार के लिए नियुक्तियां भी शुरू कर दी हैं। इन नियुक्तियों में सबसे खास है मार्को रुबियो (Marco Rubio) और माइक वाल्ट्ज (Mike Waltz) की नियुक्ति।

Robert F Kennedy Jr: अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप एक्शन मोड में नजर आ रहे है। गौरतलब है कि ट्रंप अपने फैसले को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है। इसी बीच राष्ट्रपति Donald Trump का एक फैसला अमेरिका के लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल ट्रंप ने एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट Robert F Kennedy Jr को नया स्वास्थ्य सचिव नियुक्त कर दिया है। इसकी जानकारी खुद ट्रंप ने अपने एक्स हैंडल पर दी थी। जिसके बाद से ही हेल्थ एक्सपर्ट इसपर सवाल उठा रहा है। चलिए आपको बताते है कि क्या है पूरा माजरा।

Robert F Kennedy Jr के नए स्वास्थ्य सचिव बनने पर एक्सपर्ट ने उठाए सवाल

Robert के नए स्वास्थ्य सचिव बनने पर कई हेल्थ एक्सपर्ट इसपर सवाल खड़े कर रहे है। हेल्थ एक्सपर्ट अश्विन वासन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि” यह एक गलती है। विज्ञान, चिकित्सा और स्वास्थ्य के बारे में गलत विचार रखने वाले किसी व्यक्ति को नियुक्त करना हमें कम स्वस्थ्य और कम सुरक्षित बनाता है। स्वास्थ्य देखभाल से लेकर बच्चों की देखभाल से लेकर वैश्विक स्वास्थ्य तक, सार्वजनिक स्वास्थ्य के बारे में अपना खुद का साहसिक कार्य चुनें दृष्टिकोण वाले किसी व्यक्ति को सौंपने के लिए एचएचएस बहुत महत्वपूर्ण है”।

इसके अलावा Senator Patty Murray ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “इससे अधिक खतरनाक कुछ नहीं हो सकता, यह नहीं कहा जा सकता कि आरएफके जूनियर जैसा एंटी-वैक्सर और फ्रिंज साजिश सिद्धांतकार सार्वजनिक स्वास्थ्य, प्रजनन अधिकार, अनुसंधान और अन्य के मामले में अमेरिका को कितना पीछे धकेल सकता है। और परिणाम सैद्धांतिक नहीं हैं – वे जीवन या मृत्यु के मुद्दे हैं”।

Drew Altman ने भी एक्स हैंडल पर लिखा कि “यदि वह सचिव होते तो आरएफके जूनियर हकदार व्यक्ति नहीं होते।

जैसा कि रिपब्लिकन स्वास्थ्य में संघीय भूमिका को कम करने और कर कटौती के भुगतान के लिए संघीय खर्च में कटौती करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, मेडिकेड, मेडिकेयर और एसीए पर नेतृत्व संभवतः कहीं और से आएगा”।

Donald Trump ने नए स्वास्थ्य सचिव को लेकर दी जानकारी

बता दें कि Donald Trump ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव (एचएचएस) के रूप में रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। बहुत लंबे समय से, अमेरिकियों को औद्योगिक खाद्य परिसर और दवा कंपनियों द्वारा कुचल दिया गया है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामले में धोखे, गलत सूचना और दुष्प्रचार में लगे हुए हैं।

सभी अमेरिकियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य किसी भी प्रशासन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है, और एचएचएस यह सुनिश्चित करने में मदद करने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा कि हर किसी को हानिकारक रसायनों, प्रदूषकों, कीटनाशकों, फार्मास्युटिकल उत्पादों और खाद्य योजकों से बचाया जाएगा जिन्होंने इसमें योगदान दिया है”।

Robert F Kennedy Jr ने Donald Trump का जताया आभार

स्वास्थ्य सचिव का पद मिलने पर उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “धन्यवाद डोनाल्ड ट्रंप आपके नेतृत्व और साहस के लिए। मैं अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने के आपके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हमारे पास पुरानी बीमारी की महामारी को समाप्त करने के लिए विज्ञान, चिकित्सा, उद्योग और सरकार के महानतम दिमागों को एक साथ लाने का एक पीढ़ीगत अवसर है।

मैं एचएचएस में 80000 से अधिक कर्मचारियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं ताकि एजेंसियों को कॉर्पोरेट कब्जे के भयावह बादल से मुक्त किया जा सके ताकि वे अमेरिकियों को एक बार फिर से पृथ्वी पर सबसे स्वस्थ लोग बनाने के अपने मिशन को आगे बढ़ा सकें”।

Robert F Kennedy Jr कोविड वैक्सीन पर उठा चुके है सवाल

बता दें कि नए स्वास्थ्य सचिव को एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट भी कहा जाता है क्योंकि वह कई बार कोविड वैक्सीन पर सवाल उठा चुके है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता के बारे में गलत सिद्धांत फैलाए हैं। हालांकि अब देखना होगा कि आने वाले समय में Robert F Kennedy Jr किस तरह से स्वास्थ्य सचिव का पदभार संभालते है।

Latest stories