शनिवार, नवम्बर 22, 2025
होमख़ास खबरेंTejas Jet Crash पर एक्सपर्ट ने कर दिया बड़ा खुलासा? क्या इस...

Tejas Jet Crash पर एक्सपर्ट ने कर दिया बड़ा खुलासा? क्या इस वजह से क्रैश हुआ भारतीय फाइटर जेट? सच्चाई जान नहीं होगा यकीन; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Tejas Jet Crash: बीते दिन भारत को एक दुखद खबर मिली जिसने पूरे देश को हिला के रख दिया। दरअसल दुबई में हुए एयर शो के दौरान भारत का फाइटर जेट तेजस क्रैश हो गया। सबसे दुखद बात यह है कि इस पायलट शहीद हो गए। हालांकि घटना के तुरंत बाद इंडियन एयरफोर्स ने जांच के आदेश दे दिए है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो अचानक तेजस जेट क्रैश हो गया। बता दें कि एयर शो के दौरान तेजस ने पूरे 5 दिन उड़ान भरी थी। इस घटना के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर अचानक यह हादसा क्यों हुआ। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Tejas Jet Crash पर एक्सपर्ट ने कर दिया बड़ा खुलासा

तेजस जेट क्रैश को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर पायलट द्वारा करतब दिखाने के बाद अचानक ऐसा क्या हुआ कि भारत का फाइटर जेट क्रैश हो गया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट मुताबिक एक्सपर्ट बताते है कि जेट संभवत ज़मीन के इतने क़रीब था कि उसे दोबारा ऊपर खींचकर युद्धाभ्यास पूरा नहीं किया जा सका। इसके अलावा, विशेषज्ञों का कहना है कि जेट में संभवतः इतनी गति भी नहीं थी कि वह दोबारा ऊपर उठ सके और अंततः दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक्सपर्ट ने यह भी माना कि लड़ाकू विमान में तेज़ गति से ऐसे युद्धाभ्यास करना काफ़ी चुनौतीपूर्ण होता है। एक छोटी सी चूक भी गंभीर परिणाम दे सकती है। माना जा रहा है कि यह कारण है कि पायलट जब तक समझ पाते कि क्या हुआ फाइटर जेट क्रैश हो गया।

कौन थे तेजस जेट क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट

दुबई एयर शो में जान गंवाने वाले पायलट की बात करें तो उनका नाम नमांश स्याल है। 34 साल के नमांश हिमाचल के रहने वाले थे। उनके पिता भी सेना में अफसर रह चुके है। इसके अलावा उनकी पत्नी भी पायलट है। बता दें कि दोनों की शादी 16 साल पहले हुई थी। और दोनों की एक 7 साल की बेटी है। इस खबर से पूरा परिवार टूट चुका है। शहीद की मां तो इस खबर के बाद बेसुध हो गई है। वहीं तेजस जेट क्रैश के बाद ही तुरंत भारतीय वायु सेना ने जांच के आदेश दे दिए है, कि आखिर घटना कि असली वजह क्या थी।

Latest stories