सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमविदेशUS News: अमेरिका में सनकी श्वेत युवक ने तीन अश्वेत लोगों को...

US News: अमेरिका में सनकी श्वेत युवक ने तीन अश्वेत लोगों को गोलियों से किया छलनी, मौके पर हुई तीनों की मौत      

Date:

Related stories

US News: युनाइडेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने निकल कर आ रही है। बताया जा रहा है, यहां एक सनकी श्वेत युवक ने खुलेआम तीन अश्वेत लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया है। ऐसे में जब यह घटना हुई तो लोगों की चीख-पुकार मच गई। लोग हिंसा को देखकर इधर-उधर भागने लगे। खबरों की मानें तो गोली चलने वाले युवक की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। इस गोलीबारी कांड में सबसे अहम बात यह है, कि तीनों अश्वेत युवकों को मरने के बाद सनकी ने खुद को भी गोली मार ली।   

नस्लीय हिंसा की चपेट में एक बार फिर अमेरिका

ऐसा नहीं है, कि अमेरिका में इस तरह की घटना पहली बार हो रहा हो। बता दें कि इससे पहले भी अमेरिका में बड़े स्तर पर जातीय और नश्लीय हिंसा देखी गई है। बहरहाल यह घटना अमेरिका स्थित फ्लोरिडा के जैक्सनविले का बताया जा रहा है। यहां एक सनकी युवक ने पास के जनरल स्टोर में घुसकर तीन अश्वेत लोगों को गोलियों से भून डाला इसके बाद उसने खुद को गोली भी मार ली। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनकी के पास गलॉक हैंडगन और एक AR-15 सेमी ऑटोमेटिक राइफल थी। जिस पर स्वास्तिक का निशान बना हुआ था। 

सनकी युवक नस्लीय भेदभाव से प्रभावित था

देखा जाए तो अमेरिका में ठीक 5 साल पहले ही फ्लोरिडा के जैक्सनविले में एक नस्लीय हिंसा देखने को मिली थी। तब उस दौरान एक व्यक्ति ने नस्लीय हिंसा करते हुए दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। ऐसे में बताया जा रहा है, युवक उसी हिंसा से प्रभावित था। उसने किसी की कुछ नहीं सुनी और 3 अनजान लगों को मौत के घाट उतार दिया।

खबरों की मानें तो सनकी की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। वहीं कांड से पहले युवक ने अपने पापा को मेसेज करके कहा था, कि वह अपना कंप्यूटर खोले। इसके बाद उसने पूरे घटना को अंजाम दिया। बहरहाल अभी फ्लोरिडा के जैक्सनविले में स्थानीय पुलिस का पहरा है। इस घटना के बाद पुलिस बारीकी से जांच में जुट गयी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories