शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमविदेशअमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति Donald Trump धोखाधड़ी-साजिश के आरोपों में गिरफ्तार, फिर...

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति Donald Trump धोखाधड़ी-साजिश के आरोपों में गिरफ्तार, फिर इन शर्तों के साथ जेल से हुए रिहा

Date:

Related stories

Uttarakhand Viral Video: यमुनोत्री धाम में उफान पर यमुना नदी! पानी के सैलाब से क्षतिग्रस्त हुए भवन; देखें खौफनाक वीडियो

Uttarakhand Viral Video: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण बारिश का दौर जारी है। यही वजह है कि देवभूमि के विभिन्न हिस्सों से नदियों के उफान पर होने की सूचना मिल रही है।

Viral Video: झमाझम बारिश में वाटरफॉल बना लोको पायलट का केबिन, जैसे-तैसे रेलवे ड्राइवर ने संभाली स्थिति; देखें वीडियो

Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है जिसके कारण जगह-जगह भारी बारिश देखने को मिल रही है। भारी बारिश के कारण कहीं लोगों के घरों में पानी का अंबार लगा है तो कहीं सड़कों पर स्थिति बेहद खराब हो चुकी है।

Donald Trump: 24 अगस्त को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप को गिरफ्तार कर लिया गया था। दरअसल उन्हें 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने और चुनाव को प्रभावित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसी के साथ आपको ये भी बता दें कि, धोखाधड़ी और साजिश के मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 19 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। ‌

अमेरिका के राजनीतिक इतिहास के लिए बताया काला दिन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप को जॉर्जिया स्टेट के फूल्टन काउंटी में गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में गिरफ्तार होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने शेरिफ ऑफिस में कागजी प्रक्रिया को पूरी किया जिसके 20 मिनट बाद उन्हें जेल से जमानत मिल गई और वह एयरपोर्ट की ओर चले गए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि, उनकी गिरफ्तारी खुले तौर पर नायिक का मजाक है और अमेरिका की राजनीतिक इतिहास के लिए एक कल दिन है। ‌

इन शर्तों पर किया गया रिहा

इसी कड़ी में आपको बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप को अब जमानत पर रिहा कर दिया गया है। दरअसल उन्हें 2 लाख डॉलर का बॉन्ड और अन्य शर्तों के साथ जेल से रिहा कर दिया गया है।‌ शर्तों में कहा गया है कि, ट्रंप इस मामले में उनके खिलाफ गवाहों को न तो डराएंगे, न ही धमकाएंगे और न ही उनसे किसी तरह का संपर्क करने की कोशिश करेंगे। वहीं अगर इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप की सिक्योरिटी की बात की जाए तो, गिरफ्तार होने से पहले जेल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था। इसी के साथ ट्रंप के अलावा दो और लोगों ईस्टमैन और स्कॉट हाल की बंद एग्रीमेंट को जज ने स्वीकार कर लिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories