Volodymyr Zelenskyy: किसी के लिए फजीहत, तो किसी के लिए तल्ख अंदाज। दरअसल, अमेरिका के व्हाईट हाउस में राष्ट्रपति Donald Trump और जेलेंस्की की मुलाकात ने कई संभावनाओं को जन्म दे दिया। बातचीत के दौरान कभी डोनाल्ड ट्रंप और JD Vance वलोदिमिर जेलेंस्की को लगभग लताड़ते नजर आए। वहीं एकाद मौका ऐसा भी बना जब Volodymyr Zelenskyy ने ट्रंप और उपराष्ट्रपति वेंस की बोलती बंद कर दी थी। इन तमाम वाकयों के बाद जेलेंस्की White House से निकल गए और शुरू कर सलाह-मशविरा का दौर। ट्रंप के सहयोगी माइक जॉनसन और अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने जेलेंस्की को इस्तीफा देने की सलाह दी। इसके बाद भड़के वलोदिमिर जेलेंस्की ने उन्हें कायदे से सबक सिखाया है। आइए पूरे प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Donald Trump-Vance की लताड़ के बाद भी Volodymyr Zelenskyy का कूल अंदाज!
तमाम सलाह-मशविरों को छोड़कर यूके दौरे पर पहुंचे वलोदिमिर जेलेंस्की का कूल अंदाज सामने आया है। इस्तीफा से जुड़े एक सलाह का जिक्र करते हुए जेलेंस्की ने Donald Trump के करीबी को तल्ख अंदाज में सबक सिखा दिया है। दरअसल, जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम को जवाब देते हुए कहा कि यदि लिंडसे ग्राहम देश के नेतृत्व में अपनी बात कहना चाहते हैं तो वह यूक्रेन की नागरिकता ले सकते हैं। मैं ग्राहम को यूक्रेन की नागरिकता दे सकता हूं, और फिर उनकी आवाज में वजन बढ़ना शुरू हो जाएगा। मैं उसे यूक्रेन के नागरिक के रूप में इस विषय पर सुनूंगा कि राष्ट्रपति किसे बनना चाहिए।” कठिन दौर से गुजर रहे Volodymyr Zelenskyy का ये मारक अंदाज दुनिया को खूब भा रहा है।
America दौरे के बाद तेज हुई वलोदिमिर जेलेंस्की के इस्तीफे की मांग
बता दें कि बीते दिनों यूक्रेनी राष्ट्रपति अमेरिका दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस के साथ बातचीत की। Volodymyr Zelenskyy और अमेरिकी शासन के बीच हुई बातचीत से खटास का एक दौर पैदा हुआ। माइक वाल्ट्ज, लिंडसे ग्राहम, माइक जॉनसन जैसे ट्रंप के प्रमुख सहयोगियों ने जेलेंस्की को इस्तीफा पेश करने की राय दे दी। हालांकि, वलोदिमिर जेलेंस्की फिलवक्त अडिग हैं और अपने विरोधियों को तल्ख अंदाज में सबक सिखाते हुए तेजी से आगे निकलने की कोशिश में जुटे हैं।