Zelenskyy: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump और Zelenskyy के बीच हुई मीटिंग पूरी दुनिया में एक चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि कई ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात के बाद पूरा यूरोप यूक्रेन के पूरी तरह से समर्थन करते हुए नजर आ रहा है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंसकी लंदन पुहंचे। इस दौरान उन्होंने यूके के प्रधानमंत्री Keir Starmer से मुलाकात की। गौरतलब है कि दुनिया के कई देश है, जो Zelenskyy का समर्थन कर रहे है। वहीं यूक्रेन और यूके के बीच सुरक्षा संबंधित कई अहम मुद्दों पर हस्ताक्षर भी हुए।
Zelenskyy ने UK के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelenskyy यूके पहुंचे, जहां उन्होंने UK के प्रधानमंत्री Keir Starmer से मुलाकात की, जिसकी जानकारी खुद यूके के पीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी, यूके के पीएम ने लिखा कि “यूक्रेन के लिए मेरा समर्थन अटूट है। यूके आपके साथ खड़ा है। स्वागत करना सम्मान की बात थी। Zelenskyy डाउनिंग स्ट्रीट के लिए और यूक्रेन के लिए अपना अटूट समर्थन दोहराता हूं।
मैं एक ऐसा रास्ता खोजने के लिए प्रतिबद्ध हूं जो रूस के अवैध युद्ध को समाप्त करे और एक न्यायसंगत और स्थायी शांति सुनिश्चित करे जो यूक्रेन की भविष्य की संप्रभुता और सुरक्षा को सुरक्षित रखे। स्लावा यूक्रेनी”।
US और Europe में बढ़ी तनातनी?
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को जमकल लताड़ लगाया। हालांकि इस घटना के बाद यूपी के कई देश Zelenskyy के समर्थन में खड़े हो गए है। देर शाम उन्होंने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की। स्टार्मर ने आनन-फानन में रविवार को यूक्रेन के समर्थन में यूरोपीय नेताओं की आपात बैठक बुलाई है। इसमें जर्मनी, फ्रांस, इटली समेत 27 देशों के नेता भाग लेंगे। माना जा रहा है कि इससे यूएस और यूरोप के बीच मतभेद हो सकता है, जो दुनिया के लिए एक चिंता का विषय है।
UK के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद क्या बोले Zelenskyy
गौरतलब है कि इस मुलाकात के बाद Zelenskyy ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “हमारी बातचीत के दौरान, हमने यूक्रेन और पूरे यूरोप के सामने आने वाली चुनौतियों, भागीदारों के साथ समन्वय, यूक्रेन की स्थिति को मजबूत करने के लिए ठोस कदम और मजबूत सुरक्षा गारंटी के साथ न्यायपूर्ण शांति के साथ युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा की।
प्रधान मंत्री के समर्थन का एक सैद्धांतिक बयान और एक महत्वपूर्ण निर्णय आज, हमारी उपस्थिति में, यूक्रेन और यूनाइटेड किंगडम ने एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह ऋण यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएगा और जमी हुई रूसी संपत्तियों से प्राप्त राजस्व का उपयोग करके चुकाया जाएगा”।