Agra Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक शर्मनाक घटना का वीडियो सामने आया है। यहां पर एक आदमी ने लड़की को बंदूक दिखाकर उसके रेट पूछे और अपने साथ जाने को मजबूर किया। लेकिन लड़की की सूझ-बूझ और हिम्मत ने आरोपी टीचर की अक्ल ठिकाने लगा दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर यूपी पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को जेल में डाल दिया है।
टीचर ने सरेआम लड़की की बोली लगाई
ये आगरा वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
देखें वीडियो
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “कितना शर्मनाक है… आगरा में एक लड़की रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी। कार से 2 युवकों ने आवाज लगाई। 5 हजार रुपए ऑफर करके चलने को कहा। लड़की ने मना किया तो उसने पिस्टल निकाल ली। लड़की ने हिम्मत नहीं हारी। उसे खूब सुनाई। आरोपी श्यामवीर सिंह पकड़ा गया, जो मथुरा के स्कूल में टीचर है।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, अधेड़ उम्र का आदमी लड़की के साथ बहुत ही गलत हरकत कर रहा है। जिसका विरोध वो कर रही है। इसके साथ ही वीडियो भी बना रही है।
Agra Viral Video पर यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन
युवती के साथ सरेआम नीच हरकत करने वाले इस आदमी पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है। इसके साथ ही एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा है कि, “युवती के साथ छेड़छाड़ कर उसे लाइसेंसी पिस्टल से धमकाते हुए गाड़ी में बैठाने, विरोध करने पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना में संलिप्त अभियुक्त को थाना सिकंदरा, सर्विलांस व एसओजी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया।”
वीडियो को एक्स पर 22 सितंबर को अपलोड किया गया है। इस पर 1 लाख 27 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एकर यूजर लिखता है, “शर्मनाक तो है, लेकिन वो लड़की असली हीरो है! पिस्टल देखकर भी डटी रही, बिना डरे खरी-खोटी सुनाई—ये है असली हिम्मत।”