Alex Honnold: एलेक्स होनोल्ड अमेरिकी पर्वतारोही के तौर पर एक और इतिहास को दर्ज करने में कामयाब हुए हैं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। ताइवान की मशहूर इमारत ताइपे 101 पर वह बिना किसी सेफ्टी का इस्तेमाल किए हुए चढ़ गए। नेटफ्लिक्स ने इस वीडियो को शेयर किया है। इसने लोगों को हैरान कर दिया है। इसके साथ ही एलेक्स होनोल्ड ने अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह ऐसे पहले शख्स बन गए हैं जो इमारत पर बिना किसी सुरक्षा के चढ़ाई करने में कामयाब रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे 101 मंजिल पर पहुंचने के बाद वह ताइपे की झलक को दिखाते हुए नजर आते हैं।
Alex Honnold ने बनाया ये अद्भुत रिकार्ड
ALEX HONNOLD AFTER COMPLETING HIS FREE SOLO OF TAIPEI 101: "Sick."
The 101 story climb took 1 hour and 35 minutes #SkyscraperLIVE pic.twitter.com/TIzeRqiUcM
— Netflix (@netflix) January 25, 2026
जहां तक रिपोर्ट्स की बात करें तो यह पहली दफा नहीं है जब किसी शख्स ने 101 मंजिल की इमारत पर चढ़ाई करने की कोशिश की हो। 2024 में कथित तौर पर फ्रांसीसी पर्वतारोही एलेन रॉबर्ट ने इस पर चढ़ाई की थी। इस दौरान उनके हाथ में रस्सी दिखी थी। हालांकि यह पहली दफा है जब किसी ने बिना रस्सी या किसी सुरक्षा के इस 101 मंजिल के इमारत पर चढ़ाई कर पहले ऐसे शख्स बन गए और उनकी चर्चा हो रही है।
एलेक्स होनोल्ड के करतूत ने लोगों को किया शॉक्ड
नेटफ्लिक्स में एलेक्स होनोल्ड के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ताइपे 101 की फ्री सोलो चढ़ाई पूरी करने के बाद पर्वतारोही ने इसे जबरदस्त बताया है। वहीं बता दे कि 101 मंजिल चढ़ाई में उन्हें 1 घंटा 35 मिनट का समय लगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि 101 मंजिल पर चढ़ने के बाद उन्होंने इसकी झलक भी दिखाई और निश्चित तौर पर वीडियो ने लोगों की आंखें चौंधिया दी है। जहां एक यूजर ने कहा ताइपे 101 का नामकरण अब एलेक्स बॉल कर देना चाहिए। वहीं एक यूजर ने कहा मेरे दिल को कंपा दिया तो एक ने कहा खतरनाक।
वायरल वीडियो को 14.3 मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं।




